बिहार में दो IPS अफसरों का प्रमोशन, दलजीत सिंह बने डीआईजी
बिहार कैडर के 2 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है. इस संबंध में गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

पटना: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के पुलिस महकमे से आ रही है. बिहार कैडर के 2 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है. इस संबंध में गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह को पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नति मिली है.
बिहार गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के दो अधिकारियों को प्रोन्नति दी है. 2007 बैच के आईपीएस अफसर दलजीत सिंह और 1990 बैच के आईपीएस नीरज सिन्हा को प्रमोशन मिला है. आईपीएस दलजीत सिंह को डीआईजी और नीरज सिन्हा को एडीजी से डीजी रैंक में प्रोन्नति दी गई है.
सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 1 जनवरी 2021 से इन दोनों अफसरों को प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है.
Source: IOCL























