Patna Bomb Threat: पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और ATS को बुलाया गया
Patna Civil Court: पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी शेहरावत ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि ईमेल से थ्रेट रिसीव हुआ है, जिसमें पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की बात लिखी गई थी.

Patna Civil Court: पटना के सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और बम स्क्वॉड (एटीएस) को बुलाया गया है. पीरबहोर थाने की पुलिस के साथ बड़े अधिकारी भी सिविल कोर्ट पहुंचे हैं. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. ईमेल भेजकर यह धमकी दी गई है. शुक्रवार (25 अप्रैल) को जैसे ही यह जानकारी सामने आई तो सिविल कोर्ट में हड़कंप मच गया.
इस पूरे मामले में पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी शेहरावत ने पुष्टि की है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा कि ईमेल से थ्रेट रिसीव हुआ है, जिसमें पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की बात लिखी गई थी. इसको देखते हुए सुरक्षा के ख्याल से जांच की जा रही है.

सिविल कोर्ट के तीनों गेट पर सुरक्षाकर्मी तैनात
बताया जाता है कि बम से उड़ाने की धमकी के बाद पटना सिविल कोर्ट के तीनों गेट पर सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. पटना सिविल कोर्ट को बंद कर दिया गया है. लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. जैसे ही बम से उड़ाने की धमकी की सूचना कोर्ट परिसर में फैली तो लोगों को धीरे-धीरे निकाला जाने लगा.

गाड़ियों की जांच… लोगों की ली गई तलाशी
इस पूरे मामले में अलग-अलग तस्वीर देखने को मिली. पटना सिविल कोर्ट आने-जाने वाली गाड़ियों की जांच की गई है. पुलिसकर्मी लोगों की तलाशी लेते दिखे. इतना ही नहीं वकीलों की भी बारीकी से जांच की गई है. मेटल डिटेक्टर से भी जांच की जा रही है. बता दें पटना सिविल कोर्ट पीरबहोर थाना क्षेत्र में आता है.

इससे पहले पिछले साल (2024) जनवरी में पटना हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिला था. इस बार सिविल कोर्ट को धमकी मिली है. अब देखना होगा कि जांच के बाद क्या कुछ निकलकर सामने आता है.
यह भी पढ़ें- NEET पेपर लीक कांड का मुख्य आरोपी संजीव मुखिया गिरफ्तार, 3 लाख का रखा गया था इनाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























