नाव पर सवार होकर अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचा दूल्हा, बारातियों ने पानी में ही किया डांस, VIDEO वायरल
गाड़ी की जगह नाव में दूल्हे को लेकर जा रहे वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यह शादी आस-पास के क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.

मुजफ्फरपुर: बाढ़ की विभीषिका झेल रहे बिहार के मुजफ्फरपुर से इनदिनों नाव पर शादी के लिए जा रहे एक दूल्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सजा-धजा दूल्हा शादी के लिए नाव से जाता दिख रहा है. साथ ही नाव के पीछे ट्रेक्टर पर रखे डीजे की धुन पर बाढ़ के पानी में थिरकते बाराती भी नजर आ रहे हैं. मिली जानकारी अनुसार वायरल वीडियो जिले के सकरा ब्लॉक का है.
नाव से दुल्हन के घर पहुंचने और ट्रैक्टर पर रखे डीजे की धुन पर पानी में नाच रहे बारातियों के 30 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है. दरअसल, बिहार के समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर के सकरा थाना के बाजी दोनवां गांव में बारात आनेवाली थी. लेकिन इसी बीच महमदपुर में तिरहुत नहर का बांध टूट गया और दुल्हन के गांव में घुटनों से ऊपर तक बाढ़ का पानी फैल गया.
लेकिन दूल्हा तय तारीख को शादी करने की जिद पर अड़ा रहा. ऐसे में दुल्हन के गांव पहुंचने के बाद दूल्हे को नाव पर बैठाया गया. बड़े बुजुर्ग बाराती ट्रेक्टर पर बैठे और नौजवान बाढ़ के पानी में ही डांस करने लगे. सोशल साइट पर बाढ़ के पानी में नाव के सहारे शादी करने जा रहे इस दूल्हे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
गाड़ी की जगह नाव को ही सजा-धजा कर दूल्हे को पंखे का हवा खिलाते ले जा रहे वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं यह शादी आस-पास के क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















