Land For Job Scam: ED के समन पर तेजस्वी यादव नहीं जाएंगे नई दिल्ली! बताई जा रही है ये वजह
Tejashwi Yadav News: ईडी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लेकर लैंड फॉर जॉब मामले में दूसरा समन जारी किया है. वहीं, इस मामले में अब नई जानकारी आई है.

पटना: ईडी ने 5 जनवरी को पूछताछ के लिए दिल्ली डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को बुलाया था. लैंड फॉर जॉब मामले (Land For Job Cases) में दूसरा समन जारी किया गया था. वहीं, सूत्रों की जानकारी के अनुसार ईडी के सामने कल तेजस्वी यादव पेश नहीं होंगे. बिहार सरकार के कार्यक्रमों में व्यस्तता के कारण तेजस्वी ईडी (ED) के सामने पेश नहीं हो रहे हैं. डिप्टी सीएम तेजस्वी को इससे पहले भी 22 दिसंबर 2023 और 27 दिसंबर 2023 को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित मुख्यालय में बुलाया गया था, लेकिन लालू-तेजस्वी दोनों की ईडी के समन भेजने के बाद भी दिल्ली नहीं गए थे.
लालू-तेजस्वी से ईडी की टीम पूछताछ करना चाहती है
जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव से ईडी पूछताछ करना चाहती है. लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने 2004-2009 तक रेल मंत्री रहते हुए नौकरी देने के बदले लोगों की जमीनें ली हैं. लालू तेजस्वी सहित लालू परिवार के कई सदस्यों से पहले भी जांच एजेंसी के द्वारा पूछताछ की जा चुकी है, लेकिन इस मामले में बीते दिनों ऐसे आरोपियों का बयान दर्ज हुआ है जो लालू परिवार के करीबी हैं और उनके द्वारा दर्ज बयान के आधार पर लालू-तेजस्वी से ईडी की टीम पूछताछ करना चाहती है.
ईडी ने लालू परिवार के छह अचल संपत्तियों को कुर्क किया था
बता दें कि ईडी ने 31 जुलाई 2023 को आरजेडी नेता राबड़ी देवी, मीसा भारती (लालू यादव की बेटी), विनीत यादव (लालू की बेटी हेमा यादव के पति), शिव कुमार यादव (हेमा यादव के ससुर), ए बी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और ए के इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड की 6.02 करोड़ रुपये की छह अचल संपत्तियों को कुर्क किया था. दोनों कंपनियां लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों के स्वामित्व और नियंत्रण में हैं.
ये भी पढे़ं: Bihar Politics: बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच सीएम नीतीश से अचानक मिलने पहुंचे तेजस्वी, किन बातों पर हुई बातचीत?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















