बिहार की महिलाओं पर टिप्पणी को लेकर तेजस्वी यादव का बीजेपी पर हमला, जानें क्या है पूरा मामला?
Tejashwi Yadav: उत्तराखंड बीजेपी नेता की कथित टिप्पणी पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला. आरजेडी ने महिलाओं के अपमान का आरोप लगाया. जबकि बीजेपी ने बयान को शर्मनाक बताते हुए कार्रवाई की बात कही.

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद शुक्रवार (2 जनवरी) को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्विट शेयर किया. उसमें उन्होंने उत्तराखंड के एक बीजेपी नेता की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी की सोच पर सवाल खड़े किए.
तेजस्वी यादव ने उत्तराखंड के एक बीजेपी नेता का 39 सेकंड का वीडियो शेयर किया, जिसमें महिलाओं और बिहार को लेकर कथित तौर पर बेहद आपत्तिजनक बातें कही गई हैं. वीडियो साझा करते हुए तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सोच महिलाओं और बिहार के प्रति शुरू से ही जहरीली रही है. उन्होंने लिखा कि पहले महिलाओं के वोट खरीदने की बात की गई और अब बिहार से लड़कियों को पैसे देकर लाने जैसे बयान दिए जा रहे हैं, जो बेहद शर्मनाक है.
BJP नेता कह रहे है कि 10 हजार ₹ में महिलाओं का वोट खरीदने के बाद अब बिहार से ₹20-25 हजार में लड़की ले आएंगे।भाजपाइयों की बिहार और महिलाओं के प्रति सदा से ही ऐसी विषैली सोच रही है। pic.twitter.com/BsUKPrprw3
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 2, 2026
बयान के बाद बिहार की राजनीति में मचा भूचाल
इस बयान के सामने आते ही बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया. राष्ट्रीय जनता दल ने इसे बिहार की महिलाओं का अपमान बताया और बीजेपी से जवाब मांगा. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि महिलाओं को वस्तु की तरह पेश करना हर बिहारी के लिए चिंता की बात है और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
मंत्री के पति द्वारा दिया गया यह बयान बेहद शर्मनाक- प्रभाकर मिश्रा
इस पूरे विवाद पर जब बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय सरावगी से सवाल किया गया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और चुपचाप मुस्कुराते हुए निकल गए. हालांकि बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने बयान की आलोचना करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार में एक मंत्री के पति द्वारा दिया गया यह बयान बेहद शर्मनाक है. उन्होंने साफ कहा कि महिलाएं कोई वस्तु नहीं हैं और इस तरह की सोच मानसिक दिवालियापन को दर्शाती है. मिश्रा ने भरोसा दिलाया कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़िए- मधुबनी: बांग्लादेशी होने के शक में युवक की पिटाई, आरोपियों पर दर्ज होगा हत्या के प्रयास का केस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















