विवादों के बीच तेज प्रताप यादव का लालू-राबड़ी को मैसेज, 'मां-पापा! आप भगवान से बढ़कर हैं'
Tej Pratap Yadav News: तेज प्रताप ने माता-पिता के लिए भावुक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने उन्हें अपनी दुनिया बताया और कहा कि उनका प्यार और आदेश ही उनके लिए सब कुछ है.

Tej Pratap Yadav News: विवादों में घिरे तेज प्रताप यादव को उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने 6 साल के लिए RJD से निकाल दिया है. अब भारी राजनीति के बीच तेज प्रताप यादव ने अपने मम्मी-पापा के लिए एक इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट किया है, जो कि चर्चा का विषय बन गया है.
तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा, "मेरे प्यारे मम्मी पापा... मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है. भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश. आप हैं तो सबकुछ है मेरे पास. मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और. पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. बस मम्मी पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा."
मेरे प्यारे मम्मी पापा....
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 31, 2025
मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है।भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश।आप है तो सबकुछ है मेरे पास।मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और।पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे…
पिता लालू यादव ने पार्टी से निकाला
इस पोस्ट के जरिए तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी में मौजूद कुछ जयचंदों की ओर भी इशारा किया है. बता दें, बिहार चुनाव की राजनीतिक सरगर्मियों के बीच लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इतना बड़ा कदम उन्होंने तब उठाया जब तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से एक महिला के साथ फोटो शेयर हुई और दावा किया गया कि वे 12 साल से रिलेशनशिप में हैं.
हालांकि, बाद में तेज प्रताप ने सफाई देते हुए कहा था कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हुआ है और उनकी छवि खराब करने के लिए ऐसा पोस्ट किया गया है. उन्होंने महिला के साथ शेयर हुई फोटो को भी फेक और एआई जनरेडेटेड बताया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















