तेज प्रताप की गर्लफ्रेंड अनुष्का के भाई आकाश यादव की पहली प्रतिक्रिया, 'जब एक लड़का-लड़की…'
Akash Yadav: आकाश यादव ने कहा कि अनुष्का यादव मेरी छोटी बहन है. अनुष्का यादव का जो भी निर्णय होगा हम मजबूती के साथ एक बड़े भाई का फर्ज निभाएंगे.

Akash Yadav: तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के रिलेशनशिप को लेकर आकाश यादव ने मंगलवार (27 मई, 2025) को मीडिया के जरिए अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. आकाश यादव अनुष्का यादव के भाई हैं. उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्होंने जो भी देखा है सोशल मीडिया के माध्यम से ही देखने को मिला है.
आकाश यादव ने कहा, "एक लड़का-लड़की जब एडल्ट हों और वे खुद बोलें तो ज्यादा अच्छे से बात आएगी. दो एडल्ट लोगों का अगर विषय आता है तो हमें लगता है कि लड़का और लड़की दोनों बोलेंगे तो वो ज्यादा अच्छे से आएगा."
आकाश ने कहा- निभाएंगे बड़े भाई का फर्ज
मीडिया से बातचीत में आकाश यादव ने कहा कि नियमत: भी यही है कि अगर किसी का पर्सनल मैटर है और जो शख्स उसमें शामिल है वह अपनी बात रखता है तो वह ज्यादा स्पष्ट के रूप में होगा. जहां तक हमसे पूछने की बात है तो अनुष्का यादव मेरी छोटी बहन है. अनुष्का यादव का जो भी निर्णय होगा हम मजबूती के साथ एक बड़े भाई का फर्ज निभाएंगे. जो एक अच्छा भविष्य होगा बहन के लिए हम उसके लिए आगे का कदम उठाएंगे.
शादी कब हुई है इस पर आकाश ने कहा कि लड़का और लड़की की ओर से जब यह बात आएगी तो हमको लगता है कि ये बेहतर होगा. क्या शादी के बारे में पता नहीं था इस पर कहा कि कई चीजें पर्सनल होती हैं. आकाश ने इस पूरे मामले में साफ कहा कि दो परिवारों की बात है. लड़का और लड़की के भविष्य की बात है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अनुष्का यादव घर पर ही हैं.
बता दें कि आकाश यादव छात्र राजद के अध्यक्ष रह चुके हैं. जगदानंद सिंह और तेज प्रताप के बीच हुए विवाद के बाद किसी और को इस पद की जिम्मेदारी दे दी गई थी. इसके बाद आकाश यादव पशुपति पारस की पार्टी में चले गए.
यह भी पढ़ें- रिलेशन को लेकर विवादों के बीच तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को दी बधाई, 'छोटे भाई...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























