गर्लफ्रेंड वाली तस्वीर पर तेज प्रताप यादव ने दी सफाई, बताया क्या कुछ है पूरा मामला
Tej Pratap Yadav Girlfriend: तेज प्रताप का कहना है कि उनके अकाउंट को हैक कर लिया गया था. एआई का इस्तेमाल किया गया है. यूजर्स को कहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें.

Tej Pratap Yadav: आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव की एक लड़की के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हो रही है. इसे सबसे पहले उनके ही फेसबुक पेज से शनिवार (24 मई, 2025) को शेयर किया गया था. पोस्ट में बताया गया था कि लड़की उनकी गर्लफ्रेंड है. इस पर अब तेज प्रताप यादव ने सफाई दी है. तेज प्रताप का कहना है कि उनके फेसबुक अकाउंट को हैक कर एआई का इस्तेमाल कर ऐसा काम किया गया है.
उन्होंने सफाई में एक्स पर लिखा है, "मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक एवं मेरी तस्वीरों को AI का इस्तेमाल कर गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है. मैं अपने शुभचिंतकों और फॉलोअर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें."
तेज प्रताप की सफाई के बाद यूजर्स ले रहे मजे
आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने भले वायरल हो रही तस्वीर को लेकर सफाई दे दी है लेकिन यूजर्स मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर तेज प्रताप को लिखा, "बार-बार डिलीट करेंगे और बार-बार पोस्ट करेंगे... हद होती है. एक बार में जो साफ-साफ है वो कह दीजिए और बात खत्म कीजिए. जब छिपाना था तो बताया क्यों और बताया तो अब हैक और ये अन्य बातें क्यों कर रहे हैं? हैक हुआ था फिर आपने रिकवर भी कर लिया इतनी जल्दी? चुनाव सर पर है लेकिन..."
एक दूसरे यूजर ने लिखा, "तेजू नशा कम किया करो, तुम्हारी नशेबाजी के चक्कर में कितने लोगों की नैतिक शिक्षा में सुधार हो गया. कुछ लोग तो लिख रहे हैं कि जब पहले से तुम्हारा पंचनामा चल रहा है तो तुमने शादी क्यों की थी? क्यों तुमने एक लड़की का जीवन बर्बाद किया? खैर जिसके पिता जी ने पूरे बिहार को ही जंगलराज बना दिया हो बेटा एक लड़की की जिंदगी तो बर्बाद कर ही सकता है."
यह भी पढ़ें- तेज प्रताप और उनकी GF की तस्वीर पर जीतन राम मांझी की पहली प्रतिक्रिया, 'रिलेशनशिप में थे तो…'
Source: IOCL






















