CM नीतीश के मंत्री का अटपटा बयान, कोरोना को बताया 'दैविक प्रकोप', कहा- 'पता नहीं कौन सी गलती हुई है?'
मंत्री जमा खान ने कहा, " अब मैं सभी लोगों से यही कहना चाहता हूं कि वो लोग ऊपर वाले से हाथ जोड़कर दुआ करें. रमजान के इस पाक महीने में लोग ऊपर वाले से हाथ जोड़ कर पूछें कि ऐसी कौन सी गलती हुई, जिसकी वे सजा दे रहे हैं."

कैमूर: बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. रोजाना कोरोना के हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं. संक्रमण की चपेट में आकर लोगों मौत हो रही है. ऑक्सीजन और अन्य जरूरी दवाइयों के अभाव में लोग असमय मर रहे हैं. लेकिन सीएम नीतीश के मंत्री कोरोना को दैविक दंड मानते हैं. उनका कहना है कि कोरोना के रूप में भगवान इंसानों को उनकी गलती की सजा दे रहे हैं.
कोरोना के रूप में लाठी चला रहे भगवान
बीते दिनों बिहार के कैमूर जिले के सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करने पहुंचे बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खा ने कहा, " पता नहीं हम इंसानों से ऐसी कौन सी गलती हुई है, जो भगवान कोरोना के रूप में लाठी चला रहे हैं. लगतार लाशें गिर रही हैं, लोग मर रहे हैं. मैंने बीएचयू से राजनीतिक जीवन का शुरुआत की थी. वहां मेरे जानकारी के 10 दोस्तों की जान चली गई है."
जमा खान ने कहा, " अब मैं सभी लोगों से यही कहना चाहता हूं कि वह लोग ऊपर वाले से हाथ जोड़कर दुआ करें. रमजान के इस पाक महीने में लोग ऊपर वाले से हाथ जोड़ कर पूछें कि ऐसी कौन सी गलती हुई, जिसकी सजा भगवान दे रहे हैं."
लापरवाह कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में जरूरत है कि सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. इस ओर अगर कोई भी लापरवाही करता हुआ दिखा, चाहे वो अधिकारी हो या कर्मचारी, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उनके ऊपर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें -
बिहार: ऑक्सीजन की सप्लाई में दिक्कतों से परेशान NMCH अधीक्षक ने DM को लिखा पत्र, कही ये बात
Source: IOCL























