सासाराम की रहने वाली छात्रा ने वाराणसी में किया सुसाइड, परिजनों ने हॉस्टल मालिक पर लगाए आरोप
Student Suicide Case: बिहार के सासाराम की रहने वाली छात्रा की वाराणसी में मौत के बाद परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई गई. उनका कहना है कि उनकी बेटी ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसका मर्डर हुआ है.

Bihar News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत एक हॉस्टल में बीती 1 फरवरी को बिहार की रहने वाली एक 17 वर्षीय छात्रा की फंदे से लटकती हुई लाश मिली थी, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शव के पोस्टमार्टम के बाद उसके फांसी लगाने का दावा किया गया है.
इस मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट का कहना है कि पोस्टमार्टम की पूरी कार्रवाई मृतका के परिजनों के मौजूदगी में ही की गई है. इसके अलावा मृतका के परिवार की शिकायत पर मामला भी दर्ज किया गया है.
पिता की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला
बिहार के सासाराम के रहने वाली 17 वर्षीय एक छात्रा वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. 1 फरवरी को हॉस्टल के कमरे में उसकी फंदे से लटकती लाश मिली. इसकी सूचना परिवार को दी गई. परिवार की तरफ से घटना के लिए हॉस्टल के मालिक को जिम्मेदार ठहराया गया.
इस मामले में जब एबीपी न्यूज ने भेलूपुर एसीपी डॉ. ईशान सोनी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर इस मामले में मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है. निष्पक्षता के साथ इस मामले की जांच की जा रही है और आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.
घटना की जानकारी मिलते ही वाराणसी पहुंचे परिजन
घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजन सासाराम से वाराणसी पहुंचे. इस दौरान परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी ने सुसाइड नहीं किया. बल्कि उसका मर्डर हुआ है. पुलिस द्वारा परिजनों को समझाया गया. पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है.
पूर्णिया में युवक ने की आत्महत्या
बिहार के पूर्णिया में एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. युवक ने मरने से पहले अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल किया, जिसके बाद फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली.
यह भी पढ़ें: पप्पू यादव ने राजस्थान के कैबिनेट मंत्री मीणा और हरियाणा BJP अध्यक्ष को लेकर पार्टी पर खड़े किए सवाल, जानें क्या कहा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















