रोहतास की बेटी नेहा त्रिपाठी बनीं केंद्रीय सचिवालय सेवा अधिकारी, SSC CGL में हासिल किया 14वां रैंक
SSC CGL Result: नेहा ऑक्शन कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं. उन्होंने अपने विद्यार्थियों को पढ़ाने के साथ ही खुद भी मेहनत कर यह सफलता हासिल की.

Rohtas Neha Tripathi: रोहतास जिले के नोखा प्रखंड स्थित ऑक्शन कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा नेहा त्रिपाठी ने SSC CGL परीक्षा 2024 में 14वां रैंक हासिल किया है. उन्होंने केंद्रीय सचिवालय सेवा में अधिकारी के पद पर चयनित होकर जिले और विद्यालय का नाम रोशन किया है. उनकी इस सफलता पर परिवार, स्कूल और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है.
किसान पिता की बेटी ने किया सपना साकार
नेहा त्रिपाठी एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता धनंजय त्रिपाठी किसान हैं, जिन्होंने सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपनी बेटी की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी. उनकी मां मंजू त्रिपाठी एक गृहिणी हैं, जिन्होंने हमेशा नेहा का हौसला बढ़ाया. नेहा त्रिपाठी शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं. उन्होंने 2017 में 10वीं और 2019 में 12वीं की परीक्षा में अपने स्कूल की टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया. इसके बाद उन्होंने 2023 में स्नातक की डिग्री पूरी की.
पढ़ाई के साथ शिक्षिका का दायित्व भी निभाया
अपनी पढ़ाई के साथ-साथ नेहा ऑक्शन कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षिका के रूप में भी कार्यरत रहीं. उन्होंने अपने विद्यार्थियों को पढ़ाने के साथ ही खुद भी मेहनत कर यह सफलता हासिल की. उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन और शिक्षक भी गर्व महसूस कर रहे हैं. नेहा की इस सफलता के पीछे उनकी अनुशासन, समर्पण और मजबूत इच्छाशक्ति रही है.
उन्होंने कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास से यह मुकाम हासिल किया है. उनकी इस उपलब्धि में स्कूल के प्रधानाचार्य दिवाकर पांडेय, निदेशक दामोदर तिवारी और अन्य शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. नेहा की इस उपलब्धि से उनके परिवार, स्कूल और पूरे जिले में हर्षोल्लास है. स्कूल में मिठाइयां बांटी गईं और नेहा को सम्मानित किया गया. उनके शिक्षकों और सहपाठियों ने भी उन्हें बधाई दी.
नेहा त्रिपाठी की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा
नेहा त्रिपाठी की सफलता उन तमाम विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है, जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने सपनों को साकार करने का जज्बा रखते हैं. उनकी कहानी साबित करती है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत सच्ची हो, तो सफलता अवश्य मिलती है.
ये भी पढ़ें: '2022 में भी 18 मार्च को होली और जुमा', RJD सांसद को क्योंं आई बीते सालों की याद?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























