Waqf Amendment Bill: 'अफसोस कि मैं संसद में नहीं हूं', वक्फ वाले वायरल वीडियो पर लालू यादव का बड़ा बयान
लालू यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए लिखा कि तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो, लेकिन हमने सदा वक़्फ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया और बनवाने में मदद की है.

अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, "संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो, लेकिन हमने सदा वक़्फ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है. मुझे अफसोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं. अन्यथा अकेला ही काफी था. सदन में नहीं हूं तब भी आप लोगों के ख़्यालों, ख़्वाबों, विचारों और चिंताओं में हूं. यह देख कर अच्छा लगा. अपनी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता, अड़िगता और स्थिरता ही मेरे जीवन की जमा पूंजी है."
संघी-भाजपाई नादानों,
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 3, 2025
तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक़्फ़ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है।
मुझे अफ़सोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूँ अन्यथा अकेला ही… pic.twitter.com/FqgyQpHc5F
लालू यादव का 2010 वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि बुधवार को इस वीडियो को बीजेपी और उनके सहयोगी दलों ने खूब शेयर भी किया. ये वायरल वीडियो 2010 का है, जिसमें लालू यादव संसद में कह रहे हैं, "देखिए, बहुत सख्त कानून बनना चाहिए. जितनी भी जमीनें हड़पी गई हैं. ऐसा नहीं है कि कोई खेती की जमीन है. पटना में डाक बंगले पर जितनी भी संपत्ति थी, उसे अपार्टमेंट में बदल दिया गया है. इसे सामने लाइए. हम आपका संशोधन पास करेंगे."
ये भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल पास होने पर पटना में खुशी, पटाखे फोड़कर एक दूसरे को खिलाई मिठाई, मनाया जश्न
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















