हरियाणा CM के बयान से बिहार में सियासी घमासान, RJD बोली- 'BJP का सीक्रेट प्लान लीक', फिर मिला ये जवाब
Bihar Politics: मृत्युंजय तिवारी ने दावा करते हुए कहा कि जो खेल महाराष्ट्र में बीजेपी ने एकनाथ शिंदे के साथ किया, वही खेल बिहार में नीतीश कुमार के साथ होगा. बीजेपी का सीक्रेट प्लान उजागर हो गया.

Bihar Assembly Election 2025: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बयान को लेकर बिहार में राजनीति गरमा गई है. दरअसल, सीएम सैनी ने कहा था कि बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में विजय का झंडा फहराया जाएगा. इसको लेकर अब तमाम राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने बीजेपी का सीक्रेट प्लान लीक होने की बात कही है.
RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में बीजेपी का सीक्रेट प्लान हरियाणा के मुख्यमंत्री ने लीक कर दिया. अब तो जेडीयू को मान लेना चाहिए कि बिहार में बीजेपी के मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी होंगे. हमारे नेता तेजस्वी यादव तो हमेशा से कहते आ रहे हैं कि बीजेपी नीतीश कुमार को कुर्सी से बेदखल कर देना चाहती हैं. बीजेपी के इस प्लान को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने लीक कर दिया. जदयू को स्वीकार कर लेना चाहिए, जो ताल ठोक रहे हैं कि मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार होंगे.
मृत्युंजय तिवारी ने दावा करते हुए कि जो खेल महाराष्ट्र में बीजेपी ने एकनाथ शिंदे के साथ किया, वही खेल बिहार में नीतीश कुमार के साथ होगा. बीजेपी का सीक्रेट प्लान उजागर हो गया अब जेडीयू को जवाब देना चाहिए.
नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम लोग चुनाव लड़ेंगे- प्रभाकर मिश्रा
वहीं हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी के बयान का बिहार बीजेपी ने खंडन किया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेता पहले ही कह चुके हैं कि 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम लोग चुनाव लड़ेंगे. ठगों की जमात महागठबंधन से अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई है कि उनका लीडर कौन है, किसके नेतृत्व में चुनाव में किस्मत आजमाएंगे. महागठबंधन के घटक दलों की बंद पेटियों से अलग-अलग नाम निकल रहे हैं.
भूचाल महागठबंधन में आने वाला है- प्रभाकर मिश्रा
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को स्पष्ट करना चाहिए कि महागठबंधन के नेता कौन हैं आप खुद हैं या राहुल गांधी. अन्य घटक दलों की पेटियां खुलनी बाकी हैं, भूचाल महागठबंधन में आने वाला है. एनडीए के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार हैं और उन्हीं के नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़ना तय है. भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इसे स्पष्ट कर चुका है, अब इसमें किंतु-परंतु का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता.
यह भी पढ़ें: ‘बिहार में परिवारवाद और जंगलराज अब...’, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का तेजस्वी यादव पर निशाना
टॉप हेडलाइंस

