Bihar Politics: जीतन राम मांझी पर भड़की RJD, इसराइल मंसूरी बोले- पद के लिए कैसे कोई गिर सकता है इतना?
Israel Mansuri attacks Jitan Ram Manjhi: आरजेडी नेता इसराइल मंसूरी ने मांझी पर 'व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी' से प्रभावित होकर दबाव की राजनीति करने का आरोप लगाया है. साथ ही जमकर निशाना साधा.
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी इन दिनों बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. वहीं, आरजेडी ने बुधवार को जीतन राम मांझी पर बड़ा आरोप लगाया. आरजेडी नेता पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर जीतन राम मांझी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने जीतन राम मांझी पर प्रेशर पॉलिटिक्स का आरोप लगाते हुए कहा व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से प्रभावित हैं. आगे उन्होंने लिखा कि 'सस्ती लोकप्रियता और पद पर विराजमान रहने के लिए इतना कैसे कोई गिर सकता है?'
इसराइल मंसूरी का जीतन राम मांझी पर बड़ा हमला
इसराइल मंसूरी ने कहा कि 'व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से स्क्रिप्टेड मैसेज को पढ़कर लगातार मांझी जी सुर्खियों में बने रहने के अर्गणल प्रलाप कर रहे हैं. प्रेशर पॉलिटिक्स हो या बिहार तथा बिहारवासी का अपमान हो जीतन राम मांझी कभी पशुपति पारस को रामविलास जी का उत्तराधिकारी बता चिराग पर प्रेशर पॉलिटिक्स करते नज़र आते हैं. तो कभी बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा ना मिलना उचित बताते हुए लेटरल एंट्री हो या पूरे देश में जातिगत जनगणना सभी के खिलाफ नजर आते हैं. लालू जी जैसे नेता जो उनके समाज के भी लाखों लोगो को बोलना सिखाया उनको भी गाली देते हुए नहीं रुकते हैं. सस्ती लोकप्रियता और पद पर विराजमान रहने के लिए इतना कैसे कोई गिर सकता है? जीतन राम मांझी लगता है अब 6 ए दिनदयाल उपाध्याय मार्ग से हैंडल हो रहे हैं!'
व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से स्क्रिप्टेड मेसेज को पढ़ कर लगातार माँझी जी सुर्ख़ियों में बने रहने के अर्गणल प्रलाप् कर रहे है !
— Israil Mansuri (@IMansuriRJD) October 9, 2024
प्रेशर पॉलिटिक्स हो या बिहार तथा बिहारवासी का अपमान हो !
जीतराम माँझी कभी पशुपति पारस को रामविलास जी का उत्तराधिकारी बता चिराग पर प्रेशर पॉलिटिक्स करते…
चर्चा में हैं जीतन राम मांझी
बता दें कि एनडीए की तीसरी बार सरकार बनने के बाद जीतन राम मांझी को केंद्रीय मंत्री बनाया गया है. इसके बाद जीतन राम मांझी लगातार मोदी सरकार के एजेंडा का खुलकर समर्थन कर रहे हैं और विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोल रहे हैं. इसको लेकर जीतन राम मांझी बिहार के साथ-साथ देश की राजनीति में भी चर्चा में हैं.
ये भी पढे़ं: Haryana Election Results: ईवीएम पर कांग्रेस की छींटाकशी पर शाहनवाज हुसैन बोले- 'जब-जब चुनाव...'