दरभंगा में धर्म पूछकर पिटाई मामले में सरकार पर बरसी आरजेडी, बीजेपी ने कहा- 2005 के पहले...
दरभंगा में धर्म पूछकर राहगीरों की पिटाई मामले में संजय सरावगी ने कहा कि 2005 के पहले अपराध और अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त होता था, अब ऐसे लोगों को मानसिकता बदलनी पड़ेगी.

Patna News: बिहार के दरभंगा बीते मंगलवार धर्म पूछकर पिटाई करने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. बदमाशों पर जाति-धर्म पूछकर पीटने का आरोप लगा है. मामले को लेकर जाले थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. घटना में 11 लोग घायल हुए हैं और चार लोगों कि गिरफ्तारी भी हुई है. इसे लेकर बीजेपी और आरजेडी नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया आई है.
ये मानसिकता सही नहीं है- सरावगी
बीजेपी कोटे के मंत्री संजय सरावगी ने दरभंगा में धर्म पूछकर पिटाई करने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को मानसिकता बदलनी पड़ेगी. ये मानसिकता सही नहीं है. छोटी सी सड़क दुर्घटना हुई उसके बाद धर्म पूछ कर पिटाई करना किसी भी हालत में सहनीय नहीं है. बिहार में कानून का राज है.
संजय सरावगी ने कहा कि 2005 के पहले अपराध और अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त होता था, अब ऐसे लोगों को मानसिकता बदलनी पड़ेगी. इन पर कार्रवाई भी होगी.
वहीं आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने धर्म पूछकर पिटाई मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में समाज के अंदर जो नफरत फैलाने का काम किया जाता है, उसे सरकार को देखना चाहिए, लेकिन नीतीश कुमार खुद ही पूरी तरीके से गड़बड़ा गए हैं. बिहार में यह हो क्या रहा है? बिहार में प्रेम, आपसी भाईचारा, सद्भाव, सद्भावना, किसी भी कीमत पर कायम रखी जाएगी.
'अपराधियों की कोई जाति धर्म नहीं'
यह बात हमारी पार्टी और हमारे नेता तेजस्वी यादव भी कह रहे हैं. हम भी अपील करेंगे कोई किसी के बहकावे में ना आएं. अपराधियों की कोई जाति धर्म नहीं होती है. कानून अपना काम करे. जो गलत है उसे सजा मिलनी चाहिए, लेकिन बिहार में बीजेपी सरकार में यह लोग कहते हैं. यहां कानून का राज है, यह कौन सा राज है उन्हें बताना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार के इस जिले में जाति-धर्म पूछकर पीटने का आरोप, 4 आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
Source: IOCL





















