एक्सप्लोरर
बंगला को वीरान छोड़ अनंत यात्रा पर चले गए राम विलास पासवान, गिरिराज ने कहा- समाज की नब्ज पहचानने वाले चले गए
राम विलास का राजनीतिक सफर लगभग पांच दशक का रहा.1977 में पहली बार चुनाव जीत राजनीति में रखा कदम, और आठ बार केन्द्र में मंत्री रहे.आज उनके मंत्रीमंडल के साथी उनकी मौत पर भावुक हो गए.

पटना: बीमारी की लंबी जद्दोजहद के बाद आज अनंत यात्रा पर चले गए केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान,खगड़िया के दलित परिवार में जन्मे राम विलास का राजनीतिक सफर लगभग पांच दशक का रहा.1977 में पहली बार चुनाव जीत राजनीति में रखा कदम, और आठ बार केन्द्र में मंत्री रहे.आज उनके मंत्रीमंडल के साथी उनकी मौत पर भावुक हो गए. राम विलास की याद में गिरिराज सिंह हुए भावुक अपने साथी के खोने के गम में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भावुक हो कर बोले, समाज की नब्ज को पहचानने वाले मित्र चले गए,. उन्होने याद करते हुए कहा कि मजाक में राम विलास मुझे कहा करते थे कि मुंह के भले हीं कड़ें हैं आप गिरिराज पर दिल तो आपका बहुत नर्म है. गिरिराज ने यह भी कहा कि भले हीं विरोधी उन्हे मौसम वैज्ञानिक कहते थे, मगर दरअसल वो समाज का नब्ज पकड़ना जानते थे. उन्हे समाज के लोगों की जरुरत का पता रहता था और उनकी जरुरत के हिसाब से वो निर्णय लेते थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL






















