सुपौल वालों को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी बड़ी सौगात, अब पुणे-दानापुर सुपरफास्ट से करें सफर
Bihar News: रेल मंत्री ने यह सूचना सांसद दिलेश्वर कामैत को भेजे गए पत्र में दी है. उल्लेख किया गया है कि जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन का विस्तार सुपौल तक करने का निर्णय लिया गया है.

सुपौल वालों के लिए केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ी खुशखबरी दी गई है. लंबे समय से चली आ रही मांग को आखिरकार रेल मंत्री ने पूरा कर दिया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीते मंगलवार (02 सितंबर, 2025) की तारीख में पत्र जारी जानकारी दी है कि पुणे-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12149/12150) का विस्तार सुपौल रेलवे स्टेशन तक कर दिया गया है.
रेल मंत्री ने यह सूचना सांसद दिलेश्वर कामैत को भेजे गए पत्र में दी है. पत्र में उल्लेख किया गया है कि जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन का विस्तार सुपौल तक करने का निर्णय लिया गया है. इससे अब सुपौल और आसपास के जिलों के लोगों को लंबी दूरी की यात्रा में बड़ी सुविधा मिलेगी.
दानापुर तक ही होता था इस ट्रेन का संचालन
बता दें कि अब तक इस ट्रेन का संचालन दानापुर तक ही होता था, जिसके कारण सुपौल और सीमावर्ती क्षेत्रों के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. पटना या अन्य बड़े स्टेशन तक जाने के लिए यात्रियों को अतिरिक्त समय और खर्च करना पड़ता था, लेकिन अब ट्रेन सीधे सुपौल पहुंचेगी. इससे यात्रियों को समय की बचत होगी और बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी. इसको लेकर सुपौल के लोगों में खुशी है.
अब सुपौल से सीधे पुणे जा सकेंगे लोग
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने इस फैसले का स्वागत किया है. सुपौल को पहली बार पुणे जैसे बड़े महानगर से सीधा रेल संपर्क मिलने जा रहा है. इससे न सिर्फ यात्रियों को लाभ होगा बल्कि व्यापार और शिक्षा के क्षेत्र में भी नई संभावनाएं खुलेंगी. यहां से लोग अब सीधे पुणे जा सकेंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि सरकार का उद्देश्य जन सुविधा बढ़ाना और देश के कोने-कोने को बेहतर रेल नेटवर्क से जोड़ना है. सुपौल के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें- पितृपक्ष मेले की तैयारियों को देखने गयाजी पहुंचे नीतीश कुमार, अधिकारियों को दिए ये खास निर्देश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















