Presidential Election 2022: क्या देश के अगले राष्ट्रपति होंगे नीतीश कुमार, JDU प्रमुख ललन सिंह ने कर दिया साफ
Nitish Kumar: क्या देश के अगले राष्ट्रपति बिहार के सीएम नीतीश कुमार होंगे? इस सवाल को लेकर बिहार के सियासी गलियारों में इन दिनों कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं...

पटन: राष्ट्रपति पद (Presidential Election 2022) के लिए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नाम को लेकर बिहार की सियासत अचानक गर्म हो गई है. सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. इन चर्चाओं के बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने स्थिति साफ कर दी है. ललन सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार न तो उम्मीदवार हैं और न ही राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. लखीसराय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ललन सिंह ने ये बातें कहीं.
नीतीश कुमार के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की चर्चा श्रवण कुमार के बयान के बाद तेज हो गई. श्रवण कुमार बिहार सरकार के मंत्री हैं और सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं. श्रवण कुमार ने कुछ दिन पूर्व मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि नीतीश कुमार में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तमाम गुण मौजूद हैं. अगर उन्हें मौका मिले तो वह देश के राष्ट्रपति बन सकते हैं. श्रवण कुमार के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. हालांकि जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के बयान के बाद अब इस तरह की चर्चाओं पर विराम लग सकता है.
ये भी पढ़ें- Patna News: कानून की नजर में सब बराबर, नीतीश कुमार ने कहा- चाहे कोई दल का हो, शराब पीते देखें तो छोड़ें नहीं
जुलाई में होना है राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव
ज्ञात हो कि राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव की तारीख और पूरे कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को रिजल्ट घोषित किया जाएगा. चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद से ही बिहार में नीतीश कुमार के नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई. हालांकि अब ललन सिंह ने इस मुद्दे पर स्थिति साफ कर दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















