Presidential Election 2022: हवाई जहाज से आज पटना पहुंचा बैलेट बॉक्स, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Bihar News: राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतपत्र, मतपेटी, पेन सहित अन्य सामग्री आज पटना पहुंचा. मतपेटी को राजधानी पटना में स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा.

पटना: राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यों को मतदान के लिए बैलट बॉक्स भेजा रहा है. आज बुधवार को हवाई जहाज मत पेटियों को दिल्ली से पटना लाया गया. इसके साथ वोट मार्क करने के लिए स्पेशल पेन भी लाया जाएगा. मत पेटियों को सील किए गए स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा. राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा के वाचनालय को मतदान केंद्र बनाया गया है.
दरअसल, बताया गया है कि मत पेटियों को एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-415 से दिल्ली से पटना लाया गया. फ्लाइट शाम 6ः35 बजे के आसपास पटना पहुंची. ज्ञात हो कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतपेटी को लाने में अतिरिक्त सावधानी बरती जाती है. इसे लाने के लिए अलग से मिस्टर बैलेट बॉक्स के नाम से टिकट बुक कराया जाता है. इसमें मतदान सामग्री बैलेट बॉक्स के अलावा वोट मार्क करने के लिए स्पेशल पेन ले जाने वाले अफसर की सीट के बगल में ही इन सामान को रखा जाता है.
स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा मतपेटी
मतपेटी को पटना एयपोर्ट से ले जाकर स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा. इस पूरे प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी कराई जाएगी. दिल्ली से पटना मतपेटी और अन्य सामग्री को लाने के लिए अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया था. दरअसल, इस बार राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की ओर से यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि एनडीए की ओर से द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके लिए 18 जुलाई को वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Aurangabad Crime: औरंगाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात मनीष यादव समेत छह नक्सली को किया गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























