Patna Metro: अगले महीने PM मोदी कर सकते हैं पटना मेट्रो के पहले कॉरिडोर का उद्घाटन, 15 दिन चलेगा ट्रायल
Patna Metro News: पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर का सितंबर में उद्घाटन होना है. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में बिहार दौरे पर आ सकते हैं.

चुनावी वर्ष में पटना वासियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. मेट्रो का परिचालन जल्द शुरू हो जाएगा. पटना मेट्रो का उद्घाटन अगले महीने हो सकता है. इसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ सकते हैं. पीएम मोदी मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर का उद्घाटन कर सकते हैं. सितंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में वो बिहार दौरे पर आ सकते हैं.
पटना मेट्रो के उद्घाटन को लेकर जोर शोर से तैयारी भी की जा रही है. जानकारी के अनुसार सितंबर के पहले सप्ताह में ट्रायल रन शुरू किया जाएगा. लगभग 15 दिन तक ट्रायल पूरा होने के बाद उद्घाटन की तैयारी है.
मेट्रो डिपो में जल्द शुरू होगी बिजली आपूर्ति
पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने प्राथमिक कॉरिडोर के पांच स्टेशनों, न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी के बीच मेट्रो चलाने के लिए निर्माण एजेंसी को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. मेट्रो डिपो में बिजली की आपूर्ति 4-5 दिनों में शुरू हो जाएगी. जिसके बाद फेजवाइज तरीके से विद्युत आपूर्ति का ट्रायल किया जायेगा.
प्राथमिक कॉरिडोर के लिए तीन कोच वाली मेट्रो
मेट्रो डिपो का आरएसएस कंट्रोल रूम, जिसे ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर भी कहा जाता है, पूरे नेटवर्क की निगरानी और संचालन में अहम भूमिका निभाएगा. बता दें प्राथमिक कॉरिडोर के लिए तैयार तीन कोच वाली मेट्रो की फिनिशिंग पूरी हो चुकी है. हर कोच की क्षमता लगभग 300 यात्रियों की है, जिससे पूरे तीन कोचों में प्रति ट्रिप लगभग 900 यात्री यात्रा कर सकेंगे.
पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर में 5 स्टेशन
प्राथमिक कॉरिडोर में पटना में कुल पांच मेट्रो स्टेशन हैं, जिसमें न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल स्टेशन, जीरो माइल स्टेशन, भूतनाथ स्टेशन, खेमनीचक स्टेशन और मलाही पकड़ी स्टेशन शामिल हैं. पटना मेट्रो के संचालन से न केवल यातायात का बोझ कम होगा बल्कि शहर में प्रदूषण नियंत्रण और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.
Source: IOCL























