Bihar News: मंत्री संतोष सिंह को धमकी देने वाला आजमगढ़ से गिरफ्तार, 30 लाख की मांगी थी रंगदारी
बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह से रंगदारी मांगने वाला अपराधी को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. देर रात यूपी से पुलसि उसे लेकर पटना पहुंचेगी.

Minister Santosh Singh News: मंत्री संतोष सिंह को धमकी देने वाले संजय यादव को आजमगढ़ से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोतवाली थाने के पुलिस आजमगढ़ में गिरफ्तार करके उसे आज रात तक पटना लेकर पहुंचेगी. फिलहाल इस मामले में गिरफ्तार संजय यादव से पुलिस की पूछताछ जारी है.
फोन का लोकेशन ट्रैक कर हुआ गिरफ्तार
पटना की कोतवाली थाना पुलिस ने लिखित शिकायत दर्ज करने के बाद मामले की पड़ताल में जुटी और धमकी दिए गए फोन का लोकेशन ट्रैक करते हुए यूपी से घटना के मुख्य आरोपी संजय यादव को गिरफ्तार कर पटना ले आई है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार 24 वर्षीय संजय यादव बेरोजगार युवक है. लगभग तीन महीने पहले मुंबई से यूपी अपने घर वापस आया था.
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार संजय यादव ने ही फोन पर अंडर वर्ल्ड डॉन लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर 30 लाख की रंगदारी की मांग की थी. वहीं रंगदारी नहीं देने पर बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सिंह को 24 घंटे में अंजाम भुगतने का मैसेज किया था. आरोपी ने फेसबुक के जरिए मंत्री की पूरी जानकारी हासिल की थी, वो लॉरेंस बिश्नोई के वीडियो देखता था. इसी से प्रेरित होकर उसने मंत्री से फिरौती मांगी और न देने पर जान से मारने की धमकी दी.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मुंबई में कपड़े की दुकान पर काम करता था. वहां से आने के बाद यूपी में अपना मकान बनवा रहा था, लेकिन पैसे नहीं होने के कारण उसने रंगदारी मांगने का कदम उठाया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.
मजदूर का काम करता था संजय यादव
पटना सेंट्रल एसपी सिटी स्वीटी सहरावत ने किया इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुंबई में संजय यादव मजदूर का काम करता था और उसे वक्त बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी और लॉरेंस बिश्नोई का नाम चर्चा में आया था, जिसके बाद संजय यादव अपने घर आजमगढ़ वापस लौट आया और उसने पूरा षड्यंत्र रचा की लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर वह पैसा बना सकता है.
ये भी पढ़ेंः सुपौल में तेज रफ्तार का कहर, स्कूल की HM और उनके पति की सड़क हादसे में मौत, NH-27 जाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















