सावन की सोमवारी पर पवन सिंह के इस गाने को लोग कर रहे पसंद, दो दिनों में 7 मिलियन व्यूज
पवन सिंह का सावन स्पेशल गाना 'शिवाला पs सोमारी' 23 जुलाई को रिलीज किया गया है. रिलीज होने के 24 घंटे से भी कम समय में लगभग तीन मिलियन व्यूज मिल गए थे. पवन के इस गाना पर भक्त झूमने पर मजबूर हो जाएंगे.

पटनाः सावन का महीना में सोमवारी पर बना पावर स्टार पवन सिंह का गाना एक बार फिर लोगों को पसंद आया. गाना रिलीज होने के बाद दो दिन में 7 मिलियन व्यूज मिल चुका है. सावन की शुरुआत पर ही पवन सिंह के गाने का इस तरह से रिस्पांस मिलने का मतलब है कि इस बार भी यह गाना रिकॉर्ड बनाने में शामिल हो जाएगा.
पवन सिंह का सावन स्पेशल गाना 'शिवाला पs सोमारी' 23 जुलाई को रिलीज किया गया है. रिलीज होने के 24 घंटे से भी कम समय में लगभग तीन मिलियन व्यूज मिल गए थे. पवन सिंह के इस गाना पर भक्त झूमने पर मजबूर हो जाएंगे. इस गाने का जितना शानदार म्यूजिक है, उससे भी दमदार पवन सिंह की आवाज है.
जिया रॉय ने वीडियो में दिया है पवन सिंह का साथ
इस गाने के म्यूजिक वीडियो में पवन के साथ जिया रॉय नजर आ रही हैं. यह गाना लोगों को बाबा भोले के लिए भक्ति भाव से ओत प्रोत कर देने वाला है, जिस वजह से पवन के चाहने वालों के अलावा बाबा भोलेनाथ के भक्त भी इस गाने को बार-बार सुन रहे हैं.
रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगता है पवन सिंह का गाना
वैसे पवन की आवाज की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. उनका गाना रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगता है. इसका अंदाजा यूट्यूब की रेटिंग्स से साफ लगाया जा सकता है. गाना 'शिवाला पs सोमारी' लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास का है. म्यूजिक प्रियांशु सिंह का दिया हुआ है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कोरियोग्राफर राहुल यादव हैं और कॉन्सेप्ट दीपक सिंह का है.
यह भी पढ़ें-
Shravani Mela 2021: पहली सोमवारी के दिन ‘मिनी काशी’ पहुंचे श्रद्धालु, बिना दर्शन और पूजा किए ही लौटे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















