Atal Samman Samaroh: उदित नारायण और कल्पना की गीतों पर झूमे पटनावासी, बिहार आकर कलाकार भी दिखे खुश
उदित नारायण ने एबीपी को बताया कि बिहार के मिथिलांचल में उनका घर है. वो बिहार आते हैं, तो उन्हें बहुत खुशी मिलती है. वो आभार प्रकट करते हैं कि उन्हें कार्यक्रम में बुलाया गया.

पटना: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को बीजेपी (BJP) के कला व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा "राष्ट्रीय अटल सम्मान" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की 97वीं जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में दिवंगत बॉलीवुड कलाकार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को सम्मानित किया गया. इस दौरान उनका सम्मान पदक को उनके चचेरे भाई और बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू (Neeraj Kumar Bablu) ने ग्रहण किया.
कई हस्तियों को किया गया सम्मानित
उनके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायक उदित नारायण (Udit Narayan), भोजपुरी सुपरस्टार रहे कुणाल सिंह (Kunal Singh), भोजपुरी गायिका कल्पना पटवारी, भोजपुरी एक्ट्रेस सह गायिका कल्पना प्रिया, खिलाड़ी सह विधायक श्रेयसि सिंह (Shreyashi Singh) सहित 16 बड़ी हस्तियों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में मनोज तिवारी भी मौजूद रहे. गायक व सीने स्टार के अलावे शिक्षा क्षेत्र से जुड़े सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार (Anand Kumar), स्वास्थ्य क्षेत्र के डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह और धार्मिक क्षेत्र के आचार्य किशोर कुणाल को भी सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी, सुशांत सिंह राजपूत और शांति जैन ने की तैल चित्र पर पुष्पांजलि के साथ की गई. इसके बाद लोक गायिका कल्पना पटवारी ने वाजपेयी की कविता "मौत से ठन गयी" को संगीतमय अंदाज में प्रस्तुत किया. फिर बॉलीवुड सिंगर पद्मश्री उदित नारायण ने वाजपेयी की कविता पढ़ी, फिर पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा सहित कई गीतों को गाकर लोगों का मनोरंजन किया.
उदित नारायण ने कही ये बात
उदित नारायण ने एबीपी को बताया कि बिहार के मिथिलांचल में उनका घर है. वो बिहार आते हैं, तो उन्हें बहुत खुशी मिलती है. वो आभार प्रकट करते हैं कि उन्हें कार्यक्रम में बुलाया गया. वहीं, एक्ट्रेस प्रिया मल्लिक ने बताया कि कम उम्र में मुझे सम्मानित किया गया, ये मेरे लिए गर्व की बात है. इधर, कला व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक वरुण सिंह ने बताया कि अटल जयंती के अवसर बिहार बीजेपी के कला व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की ओर से तीसरी बार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें मुख्य रूप से सभी क्षेत्रों में बिहार का नाम रौशन करने वाले कर्म योद्धाओं को चयनित कर बुलाया गया है. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad), बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal), सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravishanker Prasad), मंत्री जीवेश मिश्रा (Jivesh Mishra) सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस

