चंदन मिश्रा हत्याकांड: कोलकाता से निशु, तौसिफ समेत अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार, आज पटना कोर्ट में होगी पेशी
Chandan Mishra Murder Case: कोलकाता के न्यू टाउन से गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. अब इन आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के बाद आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पटना के निजी अस्पताल में कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में कोलकाता पुलिस और बिहार एसटीएफ एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. शनिवार (19 जुलाई) रात कोलकाता के न्यू टाउन इलाके के एक गेस्ट हाउस से निशु तौसिफ समेत 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया.
सूत्रों के मुताबिक, इन आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के बाद आज (20 जुलाई) पटना लाया जाएगा और कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. पहले 5 गिरफ्तारी शनिवार (19 जुलाई) सुबह 5:38 बंगाल से की गई थी, जो कि बिहार और बंगाल पुलिस के संयुक्त छापेमारी अभियान का हिस्सा थी.
न्यू टाउन से गिरफ्तारी और छापेमारी की पूरी कहानी
शनिवार रात को हुए गिरफ्तार पांचों आरोपी दो फ्लैट में छिपे हुए थे. एक को परिसर के बाहर से पकड़ा गया, वहीं एक संदिग्ध को पैर में चोट लगने के बाद उसे एम्बुलेंस से ले जाया गया. पीटीआई के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी हत्या के मुख्य अभियुक्तों को भागने में मदद कर रहे थे.
इनका कनेक्शन सीसीटीवी फुटेज से मिला जिसमें मुख्य आरोपी सफेद गाड़ी से भागते दिखे थे. वह वाहन बसंती हाइवे होते हुए आनंदपुर, कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स और भांगर थाना क्षेत्र से गुजरा था. सभी संदिग्धों के मोबाइल और दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं.
दिनदहाड़े ICU में घुस कर मारी गोली
बिहार के बक्सर निवासी और हत्या जैसे 12 गंभीर मामलों में शामिल चंदन मिश्रा को गुरूवार को पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गोली मारी गई थी. वह पैरोल पर बाहर था. सोशल मीडिया पर सामने आई सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि पांच हथियारबंद हमलावर बिना किसी रोक-टोक के ICU में घुसे और मिश्रा पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसके बाद वे आसानी से परिसर से फरार हो गए.
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल, अस्पताल प्रशासन जांच के घेरे में
पटना पुलिस अधीक्षक (मध्य) दीक्षा ने कहा कि यह गंभीर सुरक्षा चूक का मामला है. बिना मास्क और किसी पहचान के हथियारबंद अपराधियों का ICU तक पहुंचना कई सवाल खड़े करता है. पुलिस यह जांच रही है कि सुरक्षा जांच कैसे टाली गई और किनकी लापरवाही से ऐसा हुआ. आरोपियों के कॉल डिटेल और व्हाट्सएप चैट खंगाली जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















