पारस अस्पताल हत्याकांड: तुरंत सरेंडर का ऑर्डर, 3 आरोपियों के घर चस्पा किया गया नोटिस
Patna Paras Hospital Murder Case: बक्सर के चंदन मिश्रा की बीते गुरुवार को पारस अस्पताल में हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में जांच जारी है.

पटना में हत्या के एक मामले में दोषी चंदन मिश्रा की एक निजी अस्पताल में गोली मारकर हत्या की घटना के दो दिन बाद पुलिस ने बीते शनिवार (19 जुलाई, 2025) को तीन मुख्य आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा कर उन्हें तुरंत आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया. चंदन इलाज के लिए पैरोल पर बाहर था. घटना के बाद तौसीफ, मोनू और बलवंत के घर के बाहर नोटिस चस्पा किए गए हैं. हालांकि पुलिस ने उनके घरों के सटीक स्थानों का खुलासा नहीं किया.
पुलिस अधीक्षक पटना (मध्य) दीक्षा ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, "हां, मिश्रा की हत्या में शामिल तीन मुख्य आरोपियों के घरों पर पुलिसकर्मी पहुंचे और उन्हें तुरंत आत्मसमर्पण करने के निर्देश देने वाले नोटिस चस्पा किए गए हैं." उन्होंने कहा, "बाकी दो फरार आरोपियों के लिए भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी."
बता दें कि बक्सर जिले के निवासी चंदन मिश्रा की बीते गुरुवार की सुबह पटना के पारस अस्पताल में हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. खबरों के अनुसार, वहां मौजूद मिश्रा के एक रिश्तेदार को भी गोली लगी है. पुलिस अधिकारियों ने हालांकि इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया. घटना की एक कथित सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई है, जिसमें पांच हथियारबंद लोग अस्पताल के आईसीयू में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं.
अलग-अलग जगहों पर भेजी गई टीम
अधिकारी ने कहा, "पुलिस ने मामले में शामिल सभी पांच आरोपियों की पहचान कर ली है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और उन्हें अलग-अलग जगहों पर भेजा गया है." उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन लोगों की भी पहचान कर ली है, जिन्होंने पांचों प्रमुख आरोपियों की मदद की और उन्हें सहायता प्रदान की.
कुछ की गिरफ्तारी हुई… कुछ हिरासत में
इस बीच, शनिवार को मामले में कर्तव्यहीनता के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. निलंबित पुलिसकर्मियों में शास्त्री नगर थाने का एक उपनिरीक्षक, दो सहायक उपनिरीक्षक और दो कांस्टेबल शामिल हैं. इस कांड में शामिल कई अपराधियों की गिरफ्तारी बंगाल से हुई है. कुछ लोग हिरासत में भी लिए गए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















