Bihar Weather Today: बिहार के 8 जिलों में आज तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी, वज्रपात की भी चेतावनी
Bihar Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार जिन जिलों में बारिश की संभावना है वहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. पढ़िए आज बिहार का मौसम कैसा रहने वाला है.

Weather News 06 May 2025: बिहार के आठ जिलों में आज (मंगलवार) तेज हवा के साथ वर्षा की चेतावनी दी गई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Patna Meteorology Center) के अनुसार आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. हल्की या मध्यम स्तर की बारिश के आसार हैं. वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
कुछ जिलों में 40 के पार जा सकता है आज पारा
वहीं कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां सूखा रहने वाला है. पटना, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, शेखपुरा, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, रोहतास और भभुआ में आज तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है. कुछ जिलों में पारा 40 के पार तक जा सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार अब धीरे-धीरे राज्य में गर्मी बढ़ेगी. कल (बुधवार) प्रदेश के पूर्वी इलाके के 4-5 जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिलों में तापमान बढ़ेगा. गुरुवार से लेकर अगले पांच दिनों तक किसी भी जिले में वर्षा की कोई चेतावनी नहीं है.
डेहरी और गोपालगंज में रहा सबसे अधिक पारा
बीते सोमवार की बात करें तो पटना सहित अधिकतर जिलों में वर्षा हुई लेकिन दिन के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिला. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पटना का तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान रोहतास के डेहरी और गोपालगंज में 38.5 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य का औसत तापमान 35 से 37 डिग्री रहा. सबसे कम अधिकतम तापमान किशनगंज में 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सोमवार को जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में सबसे अधिक पूर्णिया में 57.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं भागलपुर में 26.6 और समस्तीपुर में 26.02 मिलीमीटर बारिश हुई है. बेगूसराय में 20.2, गया में 18.6, भभुआ में 17.4, किशनगंज में 15.2 और रोहतास में 15.2 मिलीमीटर बारिश हुई है.
यह भी पढ़ें- Bihar Accident: कटिहार में 8 बारातियों की मौत, 2 जख्मी, सभी स्कॉर्पियो में सवार थे, ट्रैक्टर से हुई टक्कर
Source: IOCL





















