'स्कूल के शिक्षकों को बस कंडक्टर और हेल्पर बनाना उचित है?' PM मोदी से पप्पू यादव के सवाल
प्रधानमंत्री 15 सितंबर को पूर्णिया दौरे पर आने वाले हैं. इसे लेकर पूर्णिया में स्कूल बंद रखने को कहा गया है. इसे लेकर अब पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर 15 सितंबर को बिहार दौरे पर आने वाले हैं. इस बार वो पूर्णिया हवाई अड्डे के उद्घाटन के अलावा अन्य सौगातें भी बिहारवासियों को देंगे. इससे पहले सांसद पप्पू यादव ने पोस्ट के जरिए पीएम से कई सवाल किए हैं. हालांकि उन्होंने उनके आने का स्वागत भी किया है.
पप्पू यादव ने पोस्ट में क्या लिखा?
पप्पू यादव ने पोस्ट कर कहा, "आप पूर्णिया हवाई अड्डे के उद्घाटन के लिए पूर्णिया आ रहे हैं, आपका स्वागत है! लेकिन क्या सिर्फ़ अपने लिए भीड़ जुटाने के लिए सरकारी स्कूल के शिक्षकों को बस कंडक्टर और हेल्पर बनाना उचित है? हम जानते हैं कि पढ़ाई-लिखाई से आपका कोई वास्ता नहीं है, लेकिन बच्चों की शिक्षा और शिक्षकों के सम्मान से आपकी दुश्मनी क्यों है?
प्रधानमंत्री जी
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) September 14, 2025
पूर्णिया एयरपोर्ट के उदघाटन के लिए पूर्णिया
आ रहे हैं, आपका स्वागत है!
लेकिन सरकारी स्कूल शिक्षकों को आपके लिए
भीड़ जुटाने के लिए बस कंडक्टर खलासी बना देना
कहां तक उचित है?
हम जानते हैं कि आपका पढ़ाई लिखाई से वास्ता
नहीं है, पर बच्चों की शिक्षा और शिक्षकों के…
'इस दुर्व्यवहार के लिए आप खेद व्यक्त करें'
आगे उन्होंने लिखा, सीमांचल में पूर्णिया के सम्मानित शिक्षकों और छात्रों के साथ हुए इस दुर्व्यवहार के लिए आप स्वयं खेद व्यक्त करें और स्कूलों को बंद करने और शिक्षकों को बस कंडक्टर बनाने का फैसला वापस लें!
वहीं इससे पहले पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर पूर्णिया हवाई अड्डे का नाम स्वतंत्रता सेनानी भोला पासवान शास्त्री के नाम पर रखने का आग्रह किया है, क्योंकि भोला पासवान शास्त्री का जीवन संघर्ष और सामाजिक न्याय का प्रतीक था. उन्होंने कहा कि पूर्णिया और सीमांचल की विभूतियों ने देश के विकास में बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने पत्र की एक प्रति नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू को भी भेजी है.
ये भी पढ़ें: 'ब्लैकबोर्ड' से बिहार में राजनीति की नई शुरूआत करेंगे तेजप्रताप! EC से मिला चुनाव चिन्ह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















