Bageshwar Dham: 'औकात है तो...', धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को पप्पू यादव ने ललकारा, आसाराम और राम रहीम से तुलना
JAP Pappu Yadav: जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव शुक्रवार को हाजीपुर पहुंचे थे. यहां मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पप्पू यादव बागेश्वर सरकार पर हमला बोला.

हाजीपुर: एक तरफ बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के लाखों समर्थक हैं तो वहीं दूसरी ओर विरोध करने वाले भी हैं. कई नेताओं ने बागेश्वर सरकार (Bageshwar Sarkar) का विरोध किया है. अब बिहार में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP Pappu Yadav) ने भी हमला बोला है. उनकी तुलना आसाराम (Asaram) और गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim Singh) से कर दी है. शुक्रवार को पप्पू यादव हाजीपुर पहुंचे थे. एक कार्यकर्ता के यहां शादी थी. यहीं मीडिया के सवालों का वो जवाब दे रहे थे.
लगभग सभी बाबा बलात्कारी: पप्पू यादव
बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पाकिस्तान वाले बयान पर गुस्से में लाल हुए पप्पू यादव ने कहा कि ये आसाराम और राम रहीम से भी आगे जाएंगे. पप्पू यादव ने यहां तक कह दिया कि लगभग सभी बाबा बलात्कारी होते हैं. महिलाओं और बेटी-बच्चियों को दूर रखना चाहिए. बाबा टाइप के लोगों को जेल में बंद कर देना चाहिए नहीं तो इंसानियत खत्म हो जाएगी. राम रहीम ने 100 बलात्कार किया है, आसाराम इन सभी को फांसी होनी चाहिए.
'चमत्कार दिखाना है तो लोगों को रोजगार दें'
जाप सुप्रीमो ने कहा कि अगर बाबा को चमत्कार दिखाना है तो देश की गरीबी खत्म कर दें. लोगों को रोजगार दे दें. सभी देशवासियों को एक-एक लाख रुपया देने का बात करें. पाकिस्तान के ऊपर दिए गए बयान को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि पाकिस्तान की बात न करें. अगर औकात है तो चीन को अपने कब्जे में ले लें. नरेंद्र मोदी अपनी कुर्सी पर इस बाबा को बैठा दें और बॉर्डर से सभी फोर्स को हटा दें. पप्पू यादव ने कहा कि बाबा पाकिस्तान की बात इसलिए कर रहे हैं कि उनका एजेंडा है बीजेपी को खुश करना है.
यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham: बागेश्वर सरकार का 'चमत्कार' सुन बिहार से पहुंचा युवक, दरबार में दर्शन के बाद लापता
Source: IOCL






















