'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष चर्चा के बीच पप्पू यादव का बड़ा बयान, PM मोदी का नाम लेकर क्या कहा?
Pappu Yadav: पीएम मोदी पर हमला करते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि क्षमा करने की क्षमा मांगने की ताकत होनी चाहिए. सच बोलने की हिम्मत होनी चाहिए. वो बोलते ही नहीं हैं कभी.

संसद में मंगलवार (29 जुलाई, 2025) को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष चर्चा हुई. इस पर अलग-अलग दल के नेताओं की प्रतिक्रिया भी आ रही है. इस बीच बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद पप्पू यादव ने एएनआई से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री को सच्चाई सामने लाना चाहिए. गलती को स्वीकार करना चाहिए.
'सच बोलने की हिम्मत होनी चाहिए'
पीएम मोदी पर हमला करते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि क्षमा करने की क्षमा मांगने की ताकत होनी चाहिए. सच बोलने की हिम्मत होनी चाहिए. वो बोलते ही नहीं हैं कभी. संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर विशेष चर्चा पर कहा, "पुलवामा से लेकर उरी तक इतने हमले हुए... कभी बोले नहीं."
'…तो स्थिति अच्छी नहीं है': पप्पू यादव
सांसद ने आगे कहा, "पहली बार आजाद हिंदुस्तान में रूस ने हमारा समर्थन नहीं किया, इजराइल के अलावा किसी ने सपोर्ट नहीं किया. हम पूरी दुनिया में अलग-थलग हो गए. इंटेलिजेंस की बात चलती नहीं है, तो कौन दिल्ली से तय करता है? किसके कहने पर पहलगाम खुल गया? …तो स्थिति अच्छी नहीं है."
#WATCH दिल्ली: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर विशेष चर्चा पर कहा, "... स्थिति अच्छी नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी को सच्चाई को सामने लाना चाहिए। उन्हें अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए। सच कहने की हिम्मत होनी चाहिए।" pic.twitter.com/BZEMKUs3OF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
बता दें कि पहलगाम की घटना के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया गया था. कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया था. भारत-पाक के बीच युद्ध की स्थित हो गई थी. हाल ही में 'ऑपरेशन महादेव' भी चलाया गया था. इसमें सुलेमान उर्फ फैजल, अफगानी और जिब्रान, तीन आतंकवादी मारे गए. संसद में आज (मंगलवार) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी जानकारी दी. संसद में अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने हमारे पास फोन किया, तब हमने संघर्ष को विराम दिया.
यह भी पढ़ें- बिहार: कुत्ते के निवास प्रमाण-पत्र पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया, 'डॉग बाबू ने भी…'
Source: IOCL






















