'सर्जिकल स्ट्राइक और राफेल का मजाक उड़ाने वालों को...', 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बोले सम्राट चौधरी
Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बिहार में अब राजनीति भी शुरू हो गई है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का संकल्प 15 दिन बाद पूरा हुआ.

Samrat Choudhary News: 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया है. पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात में मिट्टी में मिला दिया गया. सेना की कार्रवाई के बाद भारत में जश्न का माहौल है. सत्ता पक्ष समेत विपक्ष भी सेना के शौर्य को सलाम कर रहा है. इस बीच बिहार में ऑपरेशन सिंदूर पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है.
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर से सर्जिकल सट्राइक के सबूत मांगने और राफेल का मजाक उड़ाने वालों की जुबान सिल गई है. उन्होंने भारतीय सेना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. उपमुख्यमंत्री ने कहा, "पीएम मोदी की घोषणा के 15 दिन बाद सेना ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बिहार की धरती से उन्होंने (पीएम मोदी) आतंकवाद की नर्सरी को मिट्टी में मिलाने का संकल्प लिया था. 24 अप्रैल को पीएम मोदी का संकल्प 15 दिनों बाद पूरा हो गया."
सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश की उन बहनों के प्रति भारतीय सेना का शौर्य प्रणाम है, जिनके सुहाग छीनने का दुस्साहस पहलगाम में किया गया था. उपमुख्यमंत्री ने कहा, "आज पूरा देश सेना और प्रधानमंत्री के साथ है. सैन्य कार्रवाई से सीमा पार के आतंकी ठिकाने तबाह हो गए. वहीं, इस पार बैठ कर सर्जिकल सट्राइक के सबूत मांगने और राफेल का मजाक उड़ाने वालों की जुबान सिल गई है. पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के नौ ठिकाने ध्वस्त करने पर सेना और पीएम मोदी को बधाई."
'ऑपरेशन सिंदूर' से आतंक मिला जवाब
पहलगाम में 22 अप्रैल को निहत्थे लोगों की हत्या के बाद गुस्से की लहर दौड़ गई थी. आतंकी हमले के खिलाफ भारत सरकार पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया था. पीएम मोदी ने सेना के तीनों अंगों को कार्रवाई की खुली छूट दे दी थी. सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पहलगाम हमले का बदला ले लिया.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में दिनदहाड़े बैंक डकैती, हथियार के बल पर 15 लाख कैश और 5 करोड़ का सोना ले उड़े लुटेरे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















