Bihar News: 'नीतीश कुमार का आखिरी विधानसभा सत्र', PK का बड़ा दावा, उपेंद्र कुशवाहा पर कसा तंज
Bihar News: प्रशांत किशोर ने बिहार बदलाव यात्रा के दौरान सीवान में जनसभा की. उन्होंने नीतीश कुमार के बेटे निशांत के जेडीयू में आने पर उपेंद्र कुशवाहा पर तंज कसा.

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में आज सीवान में बिहार बदलाव जनसभा करने पहुंचे. रघुनाथपुर में जनसभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के जेडीयू में आने के मुद्दे को लेकर एनडीए नेता उपेंद्र कुशवाहा पर तंज किया. साथ ही उन्होंने मौजूदा विधानसभा सत्र को नीतीश कुमार का आखिरी सत्र बताते हुए मुख्यमंत्री को भी घेरा.
प्रशांत किशोर ने उपेंद्र कुशवाहा के बयान कि निशांत कुमार जेडीयू का नेतृत्व करें, पर तंज किया. कहा कि इसका मतलब उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है. अगर ऐसा है तो वो क्यों एनडीए में बने हुए हैं. एनडीए छोड़ दें. नीतीश कुमार के सहयोग से ही वो राज्यसभा सांसद बने हैं. राज्यसभा का पद भी छोड़ दें और नीतीश कुमार से अलग हो जाएं. नीतीश कुमार के सहयोग से राज्यसभा में भी रहिएगा, मंत्री पद भी चाहिए और उनकी शिकायत भी करियेगा, यह तो संभव नहीं है.
सिवान ज़िले की रघुनाथपुर विधानसभा में बिहार बदलाव सभा के दौरान जन सुराज पार्टी के सूत्रधार श्री प्रशांत किशोर जी को सुनने के लिए आया हुआ विशाल जनसमूह की कुछ झलकियां। pic.twitter.com/0JqfL6wA88
— Jan Suraaj Overseas (@jan_overseas) July 21, 2025
'मौजूदा विधानसभा सत्र उनका आखिरी सत्र होनेवाला है'
इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि मौजूदा विधानसभा सत्र उनका आखिरी सत्र होनेवाला है. नीतीश कुमार अपने लंबे राजनीतिक करियर में इस बार आखिरी बार सदन के नेता के तौर पर विधानसभा में जाएंगे. इसके बाद नीतीश कुमार की राजनीतिक पारी का खात्मा हो जाएगा. जानता अब उन्हें आगे काम करने का अवसर नहीं देने वाली है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























