मुकेश सहनी कर रहे चुनाव में NDA को झटका देने की तैयारी, इस पार्टी ने VIP के साथ किया विलय
Mukesh Sahani: मॉडर्न सिटीजन पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण कुमारी ने वीआईपी की सदस्यता ग्रहण की है. रविवार को बेगूसराय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया था.

Mukesh Sahani News: बिहार में 2025 में विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर सारी पार्टियां तैयारी कर रही हैं. छोटी-छोटी पार्टियां भी अपना भविष्य तलाशने में जुट गई हैं. इसी बीच मॉडर्न सिटीजन पार्टी (Modern Citizen Party) ने बीते रविवार (16 फरवरी) को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) में विलय कर लिया है. मुकेश सहनी की पार्टी और मजबूत हो गई है. चुनाव से पहले सहनी हर तरह से एनडीए को झटका देने की तैयारी कर रहे हैं.
रविवार को बेगूसराय में आयोजित एक मिलन समारोह में मॉडर्न सिटीजन पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण कुमारी ने वीआईपी की सदस्यता ग्रहण की. वीआईपी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई और पार्टी में किरण कुमार का स्वागत किया.
इस मौके पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों का स्वागत करते हुए मुकेश सहनी ने कहा, "आप सभी के आने से पार्टी और मजबूत और सशक्त होगी." उन्होंने लोगों से पार्टी को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए आज से ही जुट जाने का आह्वान किया. किरण कुमारी के अलावा वीआईपी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से सर्वजीत कुमार, वाला साहू, नेपल साहू, राजू भारती, प्रखंड अध्यक्ष कुशेश्वर स्थान साहू समाज और जितेंद्र साहू, प्रदेश महासचिव साहू समाज प्रमुख हैं.
क्या बोले मुकेश सहनी?
इस मौके पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी गदगद दिखे. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने हमें संविधान में बड़ा हक और अधिकार दिया है. अगर आज एससी-एसटी को आरक्षण नहीं मिलता तो उस समाज के युवक बड़े अफसर नहीं बनते. बिहार में जब महागठबंधन की सरकार बनी तब जातीय आरक्षण के आधार पर उसका (आरक्षण) दायरा बढ़ाने का काम किया गया, लेकिन सरकार के जाते ही दूसरी सरकार (एनडीए) में उस आरक्षण के मामले को कोर्ट में ले जाकर लटका दिया गया.
मुकेश सहनी ने कहा कि ये लोग कभी नहीं चाहते कि कमजोर वर्गों को आरक्षण की सुविधा मिले. उन्होंने कहा कि वे वर्षों से निषादों के आरक्षण को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अब तक पूरा नहीं किया गया. मुकेश सहनी ने सभी से एकजुट होकर रहने की अपील की. लोगों से कहा कि आपको अपने वोट की ताकत को समझना होगा. हम मजबूत होंगे तभी अपने हक और अधिकार की लड़ाई जीत सकेंगे.
यह भी पढ़ें- Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले टेंशन में कांग्रेस पार्टी? इस नेता ने फिर दे दी चेतावनी
Source: IOCL






















