मोतिहारी में शर्मसार शिक्षा का मंदिर! कमीशन के चक्कर में भिड़ गए दो टीचर्स, जमकर चले लाठी-डंडे
Motihari News: बिहार के मोतिहारी से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. कमीशन के लिए दो शिक्षक आपस में भिड़ गए. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मामले को शांत कराया. विवाद का कारण कमीशन बताया गया है.

Bihar News: बिहार की शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी खबर अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं. इस बीच, मोतिहारी जिले से शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां सरकारी स्कूल अखाड़े का मैदान बन गया. प्रधानाध्यापक पवन कुमार पासवान और सहायक शिक्षक शंकर पासवान आपस में भिड़ गए. मारपीट में तीन लोग घायल हो गए. घटना के बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई. बीच बचाव के चक्कर में प्रधानाध्यापक का बेटा भी घायल हो गया. मामला रसिद्धि थाना क्षेत्र के पैठानपट्टी मिडिल स्कूल का है.
जानकारी के मुताबिक विवाद का कारण मिड डे मील में कमीशनखोरी से जुड़ा है. दोनों के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही थी. रविवार (11 मई, 2025) को विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. आरोप है कि सहायक शिक्षक शंकर पासवान ने समर्थकों के साथ स्कूल पहुंचे. स्कूल पहुंचने के बाद उन्होंने प्रधानाध्यापक पवन कुमार पासवान पर लाठी-डंडे से धावा बोल दिया. पिता को बचाने आया प्रधानाध्यापक का बेटा भी झड़प में घायल हो गया. दोनों के सिर पर गहरी चोट लगी. वहीं, सहायक शिक्षक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े.
अखाड़े का मैदान बना स्कूल!
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर हालात को संभाला. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि प्रधानाध्यापक का बेटा भी स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक के पद पर तैनात है. घटना के बाद स्कूल में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. बच्चे और अन्य शिक्षक डर हुए हैं.
दो शिक्षकों के बीच मारपीट
ग्रामीणों ने स्कूल में मारपीट की घटना पर सख्त नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि मिड डे मील में कमीशन के विवाद को सुलझाने का प्रयास नहीं किया गया. ग्रामीण शिक्षा विभाग की उदासीनता से आक्रोश में हैं. मोतिहारी की घटना ने बिहार की सरकारी शिक्षा व्यवस्था को एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें- शहीद जवान मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना, तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि, बेटे ने कही ये बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















