'वोट चोरी' के खिलाफ महागठबंधन की 1300 किलोमीटर की यात्रा, राहुल गांधी- तेजस्वी यादव होंगे शामिल
Bihar News: तेजस्वी यादव ने बताया कि राहुल गांधी सासाराम की धरती से यात्रा शुरुआत करेंगे, कई दिनों तक हमारे साथ रहेंगे, हम लोगों के बीच जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि कैसे उनके वोट चुराए जा रहे हैं.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कहा कि हम कल सासाराम से 'वोटर अधिकार यात्रा' शुरू कर रहे हैं. कल हम सब महागठबंधन के सहयोगियों के साथ होंगे. हम कई जिलों का दौरा करेंगे और हमारी कोशिश लोगों को जागरूक करने की होगी ताकि किसी भी मतदाता का नाम छूट न जाए.
तेजस्वी यादव ने यात्रा को लेकर क्या कहा?
तेजस्वी यादव ने कहा, "राहुल गांधी सासाराम की धरती से यात्रा शुरुआत करेंगे, कई दिनों तक हमारे साथ रहेंगे, हम लोगों के बीच जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि कैसे उनके वोट चुराए जा रहे हैं. यह यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा होगी."
#WATCH | Patna, Bihar | RJD leader Tejashwi Yadav says, "We are starting the ‘Vote Adhikar Yatra’ from Sasaram tomorrow. Tomorrow, we will all be with the Mahagathbandhan allies. We will visit several districts, and our effort will be to make people aware so that no voter's name… pic.twitter.com/2AJsGaNRac
— ANI (@ANI) August 16, 2025
कुल 1300 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी
वहीं इससे पहले कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आजाद भारत में आजादी से सांस लेना इसलिए संभव है, क्योंकि हमारे पास वोट करने की ताकत है. राहुल गांधी ने संघर्ष शुरू किया है, ताकि देश में हर एक नागरिक आजादी से सांस ले सके.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे ‘इंडिया’ गठबंधन के साथियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर अपील की, तो उच्चतम न्यायालय को भी इसमें दखल देना पड़ा। यह षड्यंत्र सिर्फ वोट छीनने का नहीं था। ये आपकी, हमारी पहचान छीनने का षड्यंत्र था.’’
‘वोट चोरी' के खिलाफ ‘वोटर अधिकार यात्रा'
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' अलायंस के कई अन्य घटक दलों के नेता मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) तथा कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ 17 अगस्त से ‘वोटर अधिकार यात्रा' शुरू करेंगे. सासाराम से इस यात्रा की शुरुआत होगी और इसका समापन एक सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘वोटर अधिकार रैली’ के साथ होगा.
इस जनसभा में ‘इंडिया' गठबंधन के राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे. यह यात्रा औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा से होकर गुजरेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























