(Source: Poll of Polls)
UPSC में फिर चमका मधुबनी का लाल, विद्यांशु शेखर झा ने दूसरी बार लहराया परचम, हासिल की 59वीं रैंक
UPSC Result 2024: वर्तमान में आईएफएस अधिकारी का प्रशिक्षण ले रहे विद्यांशु शेखर झा ने दूसरी बार यूपीएससी परीक्षा पास की है. 2022 में सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद उन्हें DANICS कैडर मिला हुआ है.

UPSC Result 2024 News: बिहार के मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड के भवानीपुर गांव निवासी स्वर्गीय मदन मोहन झा के पोते और रांची शहर के अस्थाई निवासी विद्यांशु शेखर झा ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में ऑल इंडिया रैंक 59वीं हासिल की है. इससे पहले 2022 में भी यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएफएस अधिकारी का प्रशिक्षण ले रहे हैं. विद्यांशु शेखर झा आईडिया नाम से एक एनजीओ चलाते हैं, जबकि उनकी मां विद्या झा पूर्व शिक्षिका हैं. उनकी एक छोटी बहन ने एम्स जोधपुर से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है.
विद्यांशु का परिवार उनकी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति के परिणामों से बहुत उत्साहित है. यूपीएससी का परिणाम सामने आने के बाद बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है.
IFS अधिकारी का प्रशिक्षण ले रहे हैं विद्यांशु शेखर
विद्यांशु शेखर झा ने यूपीएससी 2024 में ऑल इंडिया में 59वीं रैंक लाने से पहले यूपीएससी 2022 में भी सिविल सेवा परीक्षा पास की और उन्हें DANICS कैडर मिला. वर्तमान में वे आईएफएस अधिकारी का प्रशिक्षण ले रहे हैं. देहरादून में उनकी ट्रेनिंग चल रही है. विद्यांशु ने अपनी पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल, बारियातु, रांची से की. उन्होंने फिर वीआईटी वेल्लोर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की. विद्यांशु के पिता सुशील कुमार झा एक एनजीओ चलाते हैं, जिसका नाम आईडिया है, जबकि उनकी मां विद्या झा पूर्व शिक्षिका हैं.
विधायक हरीभूषण ठाकुर ने दी बधाई
विद्यांशु शेखर झा को यूपीएससी का परिणाम आने के बाद से लगातार बधाईयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं. बधाई और शुभकामना देने वालों में मुख्य रूप से स्थानीय विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल, विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, प्रखंड प्रमुख रीता देवी, मदन यादव, विद्यापति प्रेस क्लब के अध्यक्ष विष्णु देव सिंह यादव, महासचिव जीवन झा, सचिव राकेश यादव, कोषाध्यक्ष मोहम्मद मुन्ना, सत्यनारायण यादव, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष राम सकल यादव, बीपीएम अमर ज्योति मिश्रा सहित कई लोग शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: UPSC Result 2024: UPSC में बक्सर के हेमंत ने लहराया परचम, UP में SDM रहते हुए 13वीं रैंक लाकर पाई बड़ी सफलता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























