Chirag Paswan: संसद में कंगना रनौत से जब मिले चिराग पासवान तो ऐसा था रिएक्शन, फिल्म में कर चुके हैं साथ में काम
Chirag Paswan met Kangana Ranaut: बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पहली बार संसद पहुंची हैं. वहीं, आज संसद में एलजेपी आर के प्रमुख चिराग पासवान से उनसे मुलाकात हुई.

Chirag Paswan: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से चुनाव जीत कर संसद भवन पहुंची कंगना रनौत संसदीय दल की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली में हैं. जब वह शुक्रवार को संसद परिसर पहुंची तो उनकी मुलाकात अपने पुराने को-स्टार और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान से हुई. दोनों ने कैमरे के लिए जमकर पोज दिए.
बता दें कि चिराग पासवान और कंगना रनौत ने 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'मिले ना मिले हम' में साथ काम किया था. इस फिल्म में चिराग ने जहां टेनिस प्लेयर का किरदार निभाया था, वहीं, कंगना सुपरमॉडल के रोल में थी. फिल्म में दोनों का रोमांटिक एंगल देखने को मिला था. बॉलीवुड इंडस्ट्री में शुरू हुई ये दोस्ती अब राजनीति के गलियारे में भी दिखी. संसद परिसर में दोनों ने गले लगाकर एक-दूसरे का स्वागत किया.
ग्रीन साड़ी में पहुंची थीं कंगना
लुक की बात करें तो कंगना ने लाइट ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई थी और बालों को हाफ बांधा हुआ था. उन्होंने अपने लुक को सनग्लासेस से पूरा किया. वहीं, चिराग व्हाइट कुर्ते में नजर आए.
VIDEO | Lok Janshakti Party (Ram Vilas) president Chirag Paswan (@iChiragPaswan) greets BJP MP from Himachal Pradesh's #Mandi Kangana Ranaut at Parliament complex.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 7, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/1GU1w2pJOz
दोनों के लोकसभा चुनाव के रिजल्ट पर नजर डालें तो चिराग पासवान ने बिहार के हाजीपुर सीट से जीत हासिल की. उन्होंने राजद के शिवचंद्र राम को 1,70,105 वोटों के अंतर से हराया. दोनों ने ही लोकसभा चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन किया. उधर कंगना ने मंडी सीट से कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हराया.
सेंट्रल हॉल पहुंचे थे एनडीए के निर्वाचित सांसद
केंद्र में नई सरकार के गठन से पहले संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही एनडीए के सभी दलों के नेता पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में पहुंचे तो यहां का नजारा ही अलग था. नरेंद्र मोदी सरकार की लगातार तीसरी जीत पक्की हुई है और एनडीए ने इतना बड़ा जनादेश पाया है
ये भी पढे़ं: VIDEO: नीतीश कुमार ने छुए नरेंद्र मोदी के पैर...सेंट्रल हॉल में यह देख सभी हो गए भौचक्के
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















