Tejashwi Yadav News: ...तो लालू करेंगे सुधाकर सिंह पर कार्रवाई? तेजस्वी यादव ने खुलकर सब कुछ बता दिया
Sudhakar Singh Controversial Statement: तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर महागठबंधन की नीतियों के खिलाफ कोई बोलता है तो वह बीजेपी का समर्थन करता है.

पटना: बिहार के पूर्व कृषि मंत्री और आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) पर बहुत जल्द कार्रवाई हो सकती है. इसका संकेत डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दे दिया है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) तक इसकी जानकारी पहुंचा दी गई है. मंगलवार को तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन बीजेपी के खिलाफ बना था. अगर महागठबंधन की नीतियों के खिलाफ कोई बोलता है तो वह बीजेपी का समर्थन करता है. बीमार लालू यादव को इन बातों से अवगत करा दिया गया है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब दिल्ली में अधिवेशन हुआ था तो तय हुआ था कि महागठबंधन सरकार या फिर नेतृत्व के बारे में कोई भी बयानबाजी करने का हक केवल आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और खुद उनके आलावा किसी के पास नहीं है. यानी यह साफ है कि लालू और तेजस्वी के अलावा कोई भी नेता महागठबंधन या सरकार के खिलाफ सवाल नहीं उठा सकता है.
सीएम नीतीश कुमार की यात्रा पर तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले ही उनसे बात हो गई है, यात्रा पर निकलेंगे अच्छी बात है. जो योजनाएं हैं जो धरातल पर पहुंच रही हैं उसके बारे में जानकारी मिलेगी. लोगों से मिलना होगा और सरकार के कामों का भी प्रचार-प्रसार होगा.
'जेपी नड्डा के पास बोलने के लिए कुछ नहीं'
मंगलवार को बिहार आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जंगलराज कहे जाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है. दिल्ली में क्या-क्या हुआ यह सब लोग देख रहे हैं. इन लोगों ने कितनी बार जनता के सामने इस तरह की बातें रखी है? लेकिन जनता ने बार-बार इनकी बातों को ठुकराया है.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी के CM बनने तक जारी रहेगी नीतीश-लालू की कुश्ती, सुशील मोदी ने बताया सुधाकर सिंह क्यों दे रहे ऐसे बयान

