Kurhani Bihar By-Election Results: कुढ़नी में कैसे पलटी बाजी? महागठबंधन की हार, भारी बहुमत से BJP की जीत
Kurhani Bypoll Results 2022: पांच दिसंबर को वोटिंग हुई थी. 320 मतदान केंद्र बनाए गए थे. बीजेपी और महागठबंधन में कांटों की टक्कर हुई. यहां देखिए फुल अपडेट.

Background
Bihar By Election Results Today 8 December 2022: मुजफ्फरपुर की कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में हुई वोटिंग की आज गिनती है. सुबह आठ बजे से गिनती शुरू होगी. दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी क्योंकि एक ही सीट पर वोटिंग हुई है. वोटिंग के लिए कुल 320 मतदान केंद्र बनाए गए थे. कुल महिला मतदाता- 146507 और पुरुष मतदाता- 164474 थे. अन्य- मतदाता 06 थे. सेवा मतदाता – 741 थे. इसके साथ ही कुल मतदाताओं की संख्या इस बार 311728 रही है. बताया जा रहा है कि कुल 23 राउंड में मतगणना होगी.
काउंटिंग से पहले मतगणना केंद्र पर तमाम इंतजाम कर लिए गए हैं. बीजेपी के केदार गुप्ता और महागठबंधन से जेडीयू के मनोज कुशवाहा पर सबकी नजरें टिकी हैं. इसके अलावा विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. देखने वाली बात होगी कि इन दोनों पार्टी के प्रत्याशियों के हाथ क्या लगने वाला है.
उपचुनाव में 57.9 फीसद हुई थी वोटिंग
पांच दिसंबर को हुए मतदान में 57.9 फीसद वोटिंग हुई थी. राजनीतिक जानकारों के अनुसार कांटे की टक्कर होगी इसलिए शुरुआती रुझानों से कुछ नहीं कहा जा सकता है. अंतिम राउंड तक लोगों को धैर्य रखना होगा. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि एक बजे के आसपास तस्वीर साफ हो जाएगा. 10 बजे तक पहला रुझान आने की संभावना जताई जा रही है.
मैदान में हैं ये 13 प्रत्याशी
कुढ़नी उपचुनाव में 13 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता, महागठबंधन से जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा, वीआईपी से नीलाभ कुमार, एआईएमआईएम से मो. गुलाम मुर्तजा, उपेंद्र साह, कालिकांत झा, संजय ठाकुर, सुखदेव प्रसाद, आलोक कुमार, दिनेश राय, विनोद कुमार, शेखर साहनी और संजय कुमार हैं.
कहां होगी वोटों की गिनती?
मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज में मतों की गिनती होगी. कुल 23 राउंड में काउंटिंग पूरी होगी. मतगणना के दौरान वाहनों की आवाजाही पर भी आंशिक प्रतिबंध लगाया गया है. आरडीएस कॉलेज से लेकर मतगणना हॉल तक दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है.
कुढ़नी में बीजेपी जीती
कांटे की टक्कर में कुढ़नी में आखिरकार बीजेपी जीत ही गई. जीत का अंतर 3632 वोट से रहा. नीचे देखें कुल वोटों की संख्या.
BJP- 76648 वोट
JDU- 73016 वोट
22वें राउंड के नतीजों में अंतर बढ़ा
अब सिर्फ एक राउंड की गिनती बची है. 22 राउंड पूरा हो चुका है. 23 राउंड के बाद फाइनल हो जाएगा कि कौन कुढ़नी पर राज करेगा. 22वें राउंड में केदार प्रसाद गुप्ता को 74009 मत मिला है जबकि मनोज कुमार सिंह को 71143 मत मिला है. नतीजों में अंतर बढ़ता जा रहा है.
Source: IOCL





















