Bihar Election Survey 2025: राहुल गांधी की यात्रा के बीच बिहार का चौंकाने वाला सर्वे, किसकी बन रही सरकार?
JVC Poll: महागठबंधन की सरकार बनती है तो 45.9 फीसद वोट के साथ लोग चाहते हैं कि तेजस्वी यादव को यह मौका मिले. एनडीए की सरकार बनने पर 25.2 फीसद लोग ऐसा नीतीश कुमार के लिए कह रहे हैं.

बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं. यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब आने वाले दिनों में बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में सबसे बड़ी बात यह है कि आखिर इस बार बिहार में किसकी सरकार बनेगी? एक तरफ इंडिया गठबंधन है तो दूसरी तरफ एनडीए है. टक्कर जबरदस्त होने वाली है. इस बीच एक हैरान कर देने वाला सर्वे सामने आया है. जेवीसी पोल में जारी आंकड़ों की मानें तो एनडीए को बंपर जीत मिलती दिख रही है.
जेवीसी पोल के अनुसार आज चुनाव हुए तो एनडीए को 136 सीटें मिल सकती हैं. वहीं महागठबंधन के खाते में 75 सीटें तो अन्य के खाते में छह सीटें जा रही हैं. कांटे की टक्कर वाली सीटें 26 हैं. कांटे की टक्कर वाली सीटों में मिथिला की तीन सीटें, सीमांचल की एक सीट, तिरहुत की तीन सीटें, मगध की छह सीटें, भोजपुर की 8 सीटें, अंग क्षेत्र की पांच सीटें हैं.
अगर आज चुनाव हुए तो किसे कितना वोट %?
- एनडीए: 42%-46%
- महागठबंधन: 37%-41%
- जन सुराज पार्टी: 9%-11%
- अन्य: 7%-8%
एनडीए से कौन बने मुख्यमंत्री?
एनडीए की जीत होती है तो जनता किसे सीएम के रूप में देखना चाहेगी? इस पर 25.2 फीसद लोग नीतीश कुमार को कह रहे हैं. वहीं 44.4 फीसद लोगों का कहना है कि जिसकी ज्यादा सीटें उसका सीएम हो. बीजेपी का सीएम हो यह कहने वाले 20.4 फीसद लोग हैं. वहीं चिराग पासवान के समर्थन में 10 फीसद लोग हैं.
महागठबंधन से कौन बने सीएम?
इस तरह अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो 45.9 फीसद वोट के साथ लोग चाहते हैं कि तेजस्वी यादव को यह मौका मिले. वहीं 36.9 फीसद वोट इस पर मिला है कि यह गठबंधन के सहयोगी तय करें. लालू परिवार के बाहर का सीएम हो इसको कहने वाले 17.2 फीसद लोग हैं.
बिहार में एसआईआर को लेकर मचे घमासान के बीच लोगों से यह जानने की कोशिश की गई कि क्या वोट चोरी हो रही है? इस पर 32 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया है जबकि 59 प्रतिशत लोगों ने ना कहा है. कुछ कह नहीं सकते कहने वाले 9 फीसद लोग हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























