लालू यादव से मिले उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी, क्या हुई बात?
Vice President Election: लालू प्रसाद यादव ने अपने एक्स हैंडल से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बी सुदर्शन रेड्डी को हमारे सभी सांसदों का समर्थन मिलेगा.

विपक्ष के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी गुरुवार (04 सितंबर, 2025) को बिहार की राजधानी पटना में थे. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें अपनी पार्टी की तरफ से समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. दूसरी ओर बी सुदर्शन रेड्डी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की.
लालू प्रसाद यादव ने अपने एक्स हैंडल से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं. अलग-अलग कुल चार तस्वीरें पोस्ट की गई हैं. एक तस्वीर में लालू प्रसाद यादव और बी सुदर्शन रेड्डी एक-दूसरे को प्रणाम करते नजर आ रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए लालू यादव ने लिखा है, "उप राष्ट्रपति पद के संयुक्त उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने पटना आवास पर मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना." ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात के दौरान ना सिर्फ उप राष्ट्रपति पद के चुनाव पर बल्कि बिहार में भी विधानसभा का चुनाव है तो इस पर भी चर्चा हुई होगी.
क्या बोले तेजस्वी यादव?
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "बी सुदर्शन रेड्डी किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हैं. उन्हें हमारे सभी सांसदों का समर्थन मिलेगा. मुझे उन पर पूरा भरोसा है कि वे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और सदन (राज्यसभा) को और बेहतर ढंग से चलाएंगे. वर्तमान समय की मांग है कि ऐसे व्यक्ति को उप राष्ट्रपति नियुक्त किया जाए जो संविधान की रक्षा कर सके और सबको साथ लेकर काम कर सके."
उप राष्ट्रपति पद के संयुक्त उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी ने पटना आवास पर मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना। #LaluYadav #india #Bihar #RJD #TejashwiYadav pic.twitter.com/XOqQvg5WGm
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 4, 2025
तेजस्वी यादव ने कहा, "आश्चर्य की बात यह है कि यह चुनाव (उप राष्ट्रपति चुनाव) क्यों कराया जा रहा है? अचानक एक ट्वीट के माध्यम से हमें धनखड़ जी की खराब तबीयत के बारे में पता चला. सच्चाई केवल तीन लोगों को पता है, 2 गुजरात से और एक धनखड़ साहब को. देश जानना चाहता है कि धनखड़ साहब कहां हैं? क्या उन्हें नजरबंद किया गया है?..."
दरअसल, बी सुदर्शन रेड्डी के पटना आने के बाद एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था. वहीं तेजस्वी यादव ने उक्त बयान दिया. इस मौके पर वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने साफ कहा कि उनकी पार्टी के चार विधायकों को बीजेपी ने पहले ही खरीद लिया है. उन्होंने कहा कि हमारी शुभकामना बी सुदर्शन रेड्डी के साथ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















