Jitan Ram Manjhi: क्या बिहार की राजनीति में होने वाला है बड़ा उलटफेर? जीतन राम मांझी ने तिथि तक बताई, हलचल हुई तेज
Jitan Ram Manjhi Statement: 'हम' संयोजक जीतन राम मांझी ने मंगलवार को कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने सीएम नीतीश और राज्यपाल की मुलाकात पर बड़ी बात कही.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अचानक से मंगलवार को राजभवन पहुंच गए. इसको लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. इस पर 'हम' संयोजक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि पटना आते-आते यह जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री अचानक से राजभवन राजपाल से मुलाकात करने पहुंच गए थे. हालांकि मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच औपचारिक वार्ता और मुलाकातें होती रहती है, लेकिन हम लोग यह मान के चल रहे थे कि 20 तारीख से लेकर 25 तारीख तक बिहार की राजनीति में एक बड़ा बदलाव हो सकता है. आने वाले दिनों में कोई बड़ी राजनीतिक डेवलपमेंट हो सकती है.
'जीतन राम मांझी को कोई एतराज नहीं होगा'
जीतन राम मांझी ने कहा कि हाल के दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह से ट्रांसफर पोस्टिंग कर रहे हैं. बिना अनुशंसा के ही मुख्यमंत्री अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग कर रहे हैं. इससे ऐसा लगता है कि जरूर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोई राजनीतिक चाल चल रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर भविष्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो जाते हैं तो जीतन राम मांझी को कोई एतराज नहीं होगा.
लालू और नीतीश में मतभेद है- जीतन राम मांझी
मांझी ने कहा कि हाल के दिनों में सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में विवाद चल रहा है जितना जल्दी हो सके सीट का बंटवारा हो. जेडीयू यह चाहती है और लालू प्रसाद यादव कहते हैं कि अभी क्या जरूरत है. इस मामले में भी लालू और नीतीश में मतभेद है. सीट बंटवारे और तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने मामले पर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव हाल के दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मनाने गए थे. दोनों बाप बेटों के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में यही कयास लगाए जा रहे हैं.
लालू यादव पर बोले जीतन राम मांझी
'हम' संयोजक ने कहा कि यह तो बात बहुत पहले से तय है लालू प्रसाद यादव की इच्छा है कि किसी भी परिस्थिति में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाया जाए. इसके लिए लालू प्रसाद यादव को जो भी करना होगा वह कर सकते हैं. 25 जनवरी तक सभी बातें लोगों के सामने आ जाएगी कि आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव के दबाव में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाते हैं या नहीं?
ये भी पढ़ें: JDU Statement: CM नीतीश और राज्यपाल की मुलाकात से सियासत हुई तेज- परिवर्तन के सवाल पर मंत्री जमा खान की दो टूक
Source: IOCL





















