Lalan Singh: दिल्ली को लेकर केंद्र के अध्यादेश पर छिड़ा सियासी घमासान, ललन सिंह बोले- 'साम, दाम, दंड का भरपूर इस्तेमाल...'
Lalan Singh News: ललन सिंह इन दिनों केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं. वहीं, रविवार को उन्होंने ट्वीट कर दिल्ली के मुद्दे पर केंद सरकार को घेरा.

पटना: केंद्र ने शुक्रवार को दिल्ली में समूह-ए के अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापना के लिए एक प्राधिकरण बनाने के वास्ते अध्यादेश जारी किया था. इसको लेकर बिहार में भी बयानबाजी शुरू हो गई है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने रविवार को ट्वीट कर इस अध्यादेश को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Narendra Modi) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अभी देश में अघोषित आपातकाल है. उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि साम, दाम, दंड का भरपूर इस्तेमाल कर किसी भी हालत में शासन करना है.
देश में अघोषित आपातकाल है- ललन सिंह
ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि 'माननीय सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ ने दिल्ली में जनता द्वारा चुनी गई अरविंद केजरीवाल की सरकार के अधिकार को बहाल कर लोकतंत्र बहाल किया. दिल्ली की सरकार को लोकतांत्रिक अधिकार दिया और पर्दे के पीछे से लेफ्टिनेंट गवर्नर के माध्यम से देश की सरकार के द्वारा किए जा रहे शासन पर रोक लगाई, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली लोकतंत्र विरोधी सरकार ने अध्यादेश लाकर यह साबित कर दिया कि देश में अघोषित आपातकाल है और इसमें लोकतंत्र का कोई स्थान नहीं. साम, दाम, दंड का भरपूर इस्तेमाल कर किसी भी हालत में शासन करना है.
'बीजेपी मुक्त भारत होना तय है'
आगे उन्होंने ट्वीट में लिखा कि लेकिन किसी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए. इस देश की जनता लोकतंत्र में विश्वास करती है और 2024 में लोकतंत्र स्थापित होगा, बीजेपी मुक्त भारत होना तय है.
अधिकारियों के स्थानांतरण के लिए केंद्र ने लाया अध्यादेश
बता दें कि केंद्र ने शुक्रवार को दिल्ली में समूह-ए के अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापना के लिए एक प्राधिकरण बनाने के वास्ते अध्यादेश जारी किया था. पुलिस, सार्वजनिक व्यवस्था और भूमि मामलों को छोड़कर अन्य सेवाओं का नियंत्रण दिल्ली की निर्वाचित सरकार को देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के एक सप्ताह बाद केंद्र का अध्यादेश आया. गौरतलब है कि एक अध्यादेश को छह महीने के भीतर संसद द्वारा अनुमोदित किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Bihar: आरसीपी सिंह बोले- 'हमसे लड़ने की औकात नहीं...मेरी बेटी जवाब देगी, CM नीतीश की शराब बंदी को बताया 'फेल'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















