'अमित शाह षड्यंत्र के सूत्रधार', नीतीश कुमार के साथ की साजिश, ललन सिंह ने हाथ जोड़कर VIDEO जारी किया
Bihar Politics: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अमित शाह से कहा कि सीबीआई को पालतू तोता बनाकर उसका दुरुपयोग करना बंद करें. सीमांचल में भी जुमलेबाजी ही की.

पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) लगातार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर हमला कर रहे हैं. शनिवार को ट्विटर पर बयान जारी कर उन्होंने कहा कि अमित शाह ने नीतीश कुमार के साथ साजिश की है. सब कुछ शाह की ही देखरेख में हुआ है. 2017 में अमित शाह ने सीबीआई (CBI) का दुरुपयोग कर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को आईआरसीटीसी केस में फंसाने की कोशिश की और महागठबंधन को तोड़वाया.
ललन सिंह ने आगे ट्वीट में ही लिखा भी है कि अमित शाह फिर से सीबीआई द्वारा तेजस्वी की जमानत रद्द करवाने की अपील करवाई है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अमित शाह से कहा कि सीबीआई को पालतू तोता बनाकर उसका दुरुपयोग करना बंद करें. उन्होंने जारी किए गए वीडियो में कहा कि आठ साल तक शासन में रहने के बावजूद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जुमला से आगे नहीं बढ़ पाए हैं. सीमांचल में भी उन्होंने जुमलेबाजी ही की.
माननीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी,
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) September 24, 2022
आपने श्री @NitishKumar जी के साथ साज़िश की है, सबकुछ आपकी ही देखरेख में हुआ है। 2017 में आपने सीबीआई का दुरूपयोग कर @yadavtejashwi जी को आईआरटीसी केस में फंसाने की कोशिश की और महागठबंधन को तुड़वाया।
1/2 pic.twitter.com/8T0SgIXRKk
गृह मंत्री ही जुमलेबाज...
बिहार के पूर्णिया में शाह ने अपने भाषण में कहा था कि पूर्णिया में हवाई अड्डा बन गया है. ललन सिंह ने शाह से सवाल किया- कहां है हवाई अड्डा? कम से कम अब तो बिहार के लोगों को ठगना बंद कीजिए. कहा कि जिस देश का गृह मंत्री ही जुमलेबाज हो, उस देश का भविष्य क्या होगा?
माननीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी,
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) September 24, 2022
आपने श्री @NitishKumar जी के साथ साज़िश की है,.....और महागठबंधन को तुड़वाया। अब फिरसे सीबीआई द्वारा @yadavtejashwi जी की जमानत रद्द करवाने की अपील करवाई गई है।
सीबीआई को पालतू तोता बनाकर इसका दुरूपयोग करना बंद किजिए गृहमंत्री जी।
2/2 pic.twitter.com/IVQfosLwNg
'आपको चिंतन करने की जरूरत'
एक अन्य ट्वीट में ललन सिंह ने लिखा है कि बड़बोलापन अहंकार का द्योतक है. देश के माननीय जुमलेबाज गृह मंत्री अमित शाह जी, आप जब सिर्फ 10 वर्ष के थे, तब से मैं राजनीति में सक्रिय हूं. मेरा राजनीतिक जीवन 1974 के छात्र आन्दोलन के संघर्ष के साथ प्रारंभ हुआ है. पता नहीं आपका राजनीतिक जीवन किस संघर्ष से शुरू हुआ है? आपको आत्मचिंतन की सख्त जरूरत है.
यह भी पढ़ें-
Bihar News: नीतीश कुमार की पार्टी ने अमित शाह को दी चुनौती, कहा- ये काम करके दिखाएं, पता चल जाएगा
Source: IOCL























