गैंगवार पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने, ललन सिंह ने तेजस्वी यादव से पूछा- 'अनंत सिंह को...'
Lalan Singh: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह शुक्रवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. मोकामा में हुई घटना पर ललन सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बेकार की बात करते हैं.

Lalan Singh News: मोकामा में हुई गोलीबारी के बाद अब सत्ता और विपक्ष आमने-सामने है. विपक्ष जहां लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है तो वहीं सत्ता रूढ़ दल लालू-राबड़ी के शासन की याद दिला रहा है. लॉ एंड आर्डर और अनंत सिंह को लेकर शुक्रवार (24 जनवरी) को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया. ललन सिंह ने कहा है कि अनंत सिंह को किसने टिकट दिया था? तेजस्वी यादव ने दिया था.
मोकामा प्रखंड के नौरंगा जलालपुर गांव में पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई गोलीबारी को लेकर सत्ता और विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रहा है. विपक्ष कह रहा है कि अनंत सिंह को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. बिहार की सरकार और प्रशासन के इकबाल पर सवाल विपक्ष खड़े कर है. अनंत सिंह ने अपने बयान में कहा था कि ललन बाबू को सोनू-मोनू माला पहनाता है, लेकिन जनता का भला नहीं करता. दोनों जनता को प्रताड़ित करता है. ललन सिंह के नाम की चर्चा होने के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या अनंत सिंह पर एक्शन इसलिए नहीं हो रहा क्योंकि वह जेडीयू के करीब हैं?
इस बीच शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए ललन सिंह ने सीधे आरजेडी को निशाने पर लिया. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से पूछा गया कि बिहार में कानून-व्यवस्था पर विपक्ष सवाल उठा रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अचेत कह रहा है. इस पर उन्होंने कहा, "वह मेरा क्षेत्र है, लेकिन अनंत सिंह को टिकट किसने दिया था? तेजस्वी जी दिए थे या हम दिए थे?"
'बेकार की बात करते हैं तेजस्वी यादव'
ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अनंत सिंह को टिकट क्यों दिया? अनंत सिंह की पत्नी को तेजस्वी यादव ने चुनाव क्यों लड़वाया? तेजस्वी यादव बेकार की बात करते हैं. ललन सिंह से जब पूछा गया कि तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि हम सरकार में आएंगे तो कानून व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी. इस पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के पिताजी (लालू) बिहार में कानून-व्यवस्था दुरुस्त कर दिए थे? ऐसा दुरुस्त किए थे कि बिहार में अपहरण का उद्योग चलता था.
यह भी पढ़ें- मोकामा गैंगवार से जुड़ी बड़ी खबर, पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में किया सरेंडर

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL