Bihar Politics: 'गुजराती फार्मूला बिहार में नहीं चलेगा!' लालू यादव के पोस्ट पर BJP-JDU हमलावर, कहा- जहरीला विचार
RJD Supremo Lalu Yadav: बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि "लालू यादव ने पहले बिहार को ऊंच-नीच में बांटा. जातियों में लड़ाई करवाया. अब राज्यवार झगड़ा करवाना चाह रहे हैं.

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीएम मोदी पर हमला किया है. अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, ऐ मोदी जी, विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्टरी दीजिएगा गुजरात में? ये गुजराती फार्मूला बिहार में नहीं चलेगा!".
'लालू यादव का विचार जहरीला'
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के गुजराती वाले बयान पर जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, "लालू प्रसाद यादव का विचार जहरीला और उनका ट्वीट भी जहरीला है. जहरीले दौर से बिहार अब निकल चुका है. गुजरात हो या बिहार हो, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक गुजराती अब बोझ नहीं है"
ऐ मोदी जी,
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 5, 2025
विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में?
ये गुजराती फार्मूला बिहार में नहीं चलेगा! #LaluYadav #RJD #Bihar pic.twitter.com/ulpz4bifyw
नीरज कुमार ने कहा, "लालू यादव चरवाहा विद्यालय वाला ज्ञान देते हैं. बिहारी के अपमान की बात करते हैं. बिहार की जनता सब समझ रही है. इसीलिए आज लालू राजनीतिक तौर पर नजरबंद हैं."
वहीं बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि "लालू यादव एक गंदी और नफरती सोच के राजनेता रहे हैं. उन्होंने पहले बिहार को ऊंच-नीच में बांटा. जातियों में लड़ाई करवाया. अब राज्यवार झगड़ा करवाना चाह रहे हैं. बिहारी और गुजराती करके यह नफरत की राजनीति बिहार में अब नहीं चलेगी."
मृत्युंजय तिवारी ने क्या कहा?
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि "लालू प्रसाद ने बिल्कुल ठीक बात कही है. बीजेपी और एनडीए के लोग उसे वक्त क्यों चुप हो जाते हैं, जब गुजरात और महाराष्ट्र में बिहारियों को पीटा जाता है. लालू जी तो हमेशा हिंदुस्तान में एकजुटता की बात करते रहे हैं. गुजरात के लोगों ने नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल खड़ा किया था. बिहारी का इससे बड़ा अपमान और क्या होगा?"
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















