Shivdeep Lande: कटिहार में कई थानों का IG शिवदीप लांडे ने अपने अंदाज में लिया जायजा, सोती रही पुलिस
Shivdeep Lande News: पूर्णिया रेंज के आईजी शिवदीप लांडे ने कटिहार के थानों का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्हें पुलिस की मुस्तैदी नजर नहीं आई. इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
Shivdeep Lande News: पूर्णिया रेंज के आईजी शिवदीप लांडे इन दिनों एक्शन मोड में दिख रहे हैं वो ताबड़तोड़ क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को लेकर औचक निरीक्षण कर रहें हैं. आईजी शिवदीप लांडे के इस रुख से साफ है कि शिथिल रवैया वाले पुलिसकर्मी पर गाज गिरना तय माना जा रहा है. बुधवार की सुबह आईजी शिवदीप लांडे थाना-थाना घूमते रहे और उस थाने की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.
अहले सुबह आईजी शिवदीप लांडे औचक निरीक्षण में कटिहार पहुंचे जहां पुलिस की मुस्तैदी देखने के लिए नगर थाना और सहायक थाना के कई क्षेत्रों का दौरा किया. लोगों से बात की. आईजी लगभग दो घंटे कटिहार की सड़कों पर घूमते रहे पर उन्हें कहीं पुलिस की मुस्तैदी नहीं दिखी.
चेन स्नेचिंग घटना को लेकर एक्शन में आईजी शिवदीप लांडे
कटिहार के नगर थाना और सहायक थाना के शिथिल रवैया को देख आईजी खासा नाराज दिखे. शिवदीप लांडे सुबह के वक्त होने वाली वारदात चेन स्नेचिंग जैसी घटना पर कटिहार की पुलिस की मुस्तैदी का जायजा लेने जिल मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नगर थाना और सहायक थाना के लचर रवैये पर नाराज दिखे.
थाना प्रभारी पर कर सकते हैं कार्रवाई
बहरहाल, आईजी शिवदीप लांडे के इस निरीक्षण से यह तय माना जा रहा है कि तीन थानों के पुलिस अधिकारियों पर गाज गिर सकती है. शिवदीप लांडे अपने इसी अंदाज के लिए चर्चित हैं और युवाओं के बीच काफी फेमस हैं. युवा इन्हें इनके इन्हीं अदाज के लिए 'सिंघम' कहते हैं तो कोई 'दबंग' कहता हैं. वहीं, बता दें कि शिवदीप लांडे हमेशा चर्चा में रहने वाले अधिकारी हैं. हाल ही के दिनों में वे इस्तीफा देकर सुर्खियों में आ गए थे. उन्होंने आईजी के पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन इस इस्तीफा को लेकर उन्होंने कहा कि वो बिहार नहीं छोड़ेंगे.
ये भी पढे़ं: Chirag Paswan: 'मैं गठबंधन से अलग...', नाराजगी की खबरों के बीच चिराग पासवान का बड़ा बयान