Bihar Bandh: राहुल गांधी के बिहार दौरे पर भड़के जीतन राम मांझी, कहा- मुद्दा विहीन लोग...
Jitan Ram Manjhi: जीतन राम मांझी ने कहा कि ये लोग अपने अस्तित्व की लड़ाई के लिए जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं कि हम जनता के हित में कर रहे हैं. वह अपने इस खतरे को देखते हुए ऐसा कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को बिहार बंद के दौरान पटना की सड़कों पर राहुल गांधी के उतरने पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुद्दा विहीन लोग भटकते रहते हैं. विरोधी पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है. यह लोग भटकाव में हैं. जब चुनाव आयोग इतनी रियायत कर दिया कि कोई और किसी का भी नाम नहीं छूटेगा. हां जो नाजायज है, बाहर से आए हैं उनका नाम कटेगा.
जीतन राम मांझी ने क्या कहा?
जीतन राम मांझी ने कहा, "जो जनहित और राष्ट्रहित में है. जब राष्ट्रहित में फैसला हो गया है तो अब इन लोगों को क्या कहना है. यह जानबूझ कर मुद्दा बना रहे हैं कि गड़बड़ी होगी. इनको आशंका है कि जब लालू प्रसाद यादव का राज था तो राजद के लोग हर विधानसभा क्षेत्र में 10 से 15 बोगस वोट बनाए हुए हैं. उसी वोट के कारण इतनी सीट आती है. जब मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण होगा तो यह सारा खत्म हो जाएगा"
उन्होंने कहा कि ये लोग अपने अस्तित्व की लड़ाई के लिए जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं कि हम जनता के हित में कर रहे हैं. वह अपने इस खतरे को देखते हुए ऐसा कर रहे हैं. बाहरी लोगों का नाम मतदाता सूची से हटना चाहिए और बोगस वोटर का नाम लिस्ट से हटना चाहिए. चुनाव आयोग, केंद्र सरकार और राज्य सरकार का यह निर्णय बहुत अच्छा है. जनहित में है. गरीबों के हित में है.
'बिहार आने का उनको नैतिक अधिकार नहीं'
पटना की सड़कों पर राहुल गांधी के उतरने पर कहा कि विरोधी दल के नेता हैं. अब उनको क्या करना है. यहां आकर दिखाना चाहते हैं कि हमलोग एक हैं. वह कहे कि विरोधी दल का नेता बिहार में कौन होगा? किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? एनडीए में तो स्पष्ट है कि हमलोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. राहुल गांधी वह हैं, जो विदेश में रहकर हिंदुस्तान की गरिमा को तार-तार करते हैं, तो वह बिहार के बारे में क्या सोचेंगे. बिहार आने का उनको नैतिक अधिकार नहीं है.
ये भी पढ़ें: बिहार में महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन, तेजस्वी यादव को मिला घटक दलों के बड़े नेताओं का साथ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















