JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल का विवादित बयान, 'पुलिस वाला आंख उठाकर देखेगा तो...'
Bihar News: गोपालपुर से जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल का विवादों से पुराना नाता रहा है. इससे पहले भी कई बार पुलिस के खिलाफ आशीष मंडल ने विवादित बयान दिए थे.

भागलपुर में नवगछिया के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल (Ashish Mandal) अब अपने पिता की राह पर चल रहे हैं. आशीष मंडल ने गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम में विवादित बयान दिया है. पुलिस के खिलाफ ये बयान दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस अगर परेशान करे तो कहना कि हम गोपाल मंडल के आदमी हैं, इसके बाद भी अगर पुलिस ने आंख उठाकर देखा तो हम उसकी आंखें निकाल लेंगे.
गणेश चतुर्थी पर आयोजित कार्यक्रम के मंच से लोगों को संबोधित करते हुए आशीष मंडल ने कहा, ''अगर कोई पुलिस वाला आपको परेशान करे तो आप कहिए हम गोपाल मंडल के परिवार से हैं. इसके बाद भी अगर कोई पुलिस वाला आंख उठाकर देख लिया तो हम उसकी आंख निकाल लेंगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गोपाल मंडल के बेटे आशीष का विवादों से पुराना नाता
वीडियो नवगछिया के गोपालपुर विधानसभा के इस्माइलपुर देवन मंडल टोला का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो की पुष्टि एबीपी न्यूज नहीं करता है. बता दें कि विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल का विवादों से पुराना नाता रहा है. इससे पहले भी कई बार पुलिस के खिलाफ आशीष मंडल ने कई विवादित बयान दिए थे.
2024 लोकसभा चुनाव के दौरान भी दबंगई आई थी सामने
साल 2022 में कहा था कि 'ना मैं किसी से डरता हूं ना तो मेरे पिता डरते हैं', क्योंकि मेरे पापा विधायक हैं. उसके बाद भी साल 2024 में भी लोकसभा चुनाव के समय विधायक बेटे की दबंगई सामने आई थी. नवगछिया के कदवा थानेदार ने बात नहीं मानी तो गोपाल मंडल के पुत्र आशीष मंडल ने थानेदार को ही धमकी दे डाली थी, जिसके बाद तत्कालीन थाना प्रभारी के द्वारा इनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
Source: IOCL






















