Giriraj Singh: गिरिराज सिंह की यात्रा से चढ़ा सियासी तापमान, मंदिर में की पूजा, समर्थकों का हुआ जुटान
Giriraj Singh News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज भागलपुर से हिंदू स्वाभिमान यात्रा शुरू कर रहे हैं. यात्रा में सीमांचल के जिलों से होकर गुजरेगी, लेकिन बीजेपी ने इससे किनारा कर लिया है.
Hindu Swabhiman Yatra: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज (18 अक्टूबर) भागलपुर से हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं. यह यात्रा सीमांचल के कई जिलों से होकर गुजरेगी. इस यात्रा को लेकर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी ने इस यात्रा से पल्ला झाड़ लिया है. वहीं, इस यात्रा के लिए गिरिराज सिंह भागलपुर पहुंच गए हैं. यात्रा की शुरुआत करने से पहले उन्होंने भागलपुर में बूढ़ा नाथ मंदिर में पूजा की. इसके बाद पैदल ही वो जिला स्कूल मैदान पहुंचे. जिला स्कूल में गिरिराज सिंह जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, इस यात्रा को लेकर भागलपुर में बड़ी संख्या में गिरिराज सिंह के समर्थक पहुंचे हुए हैं.
हिंदू स्वाभिमान यात्रा से बीजेपी का किनारा
वहीं, गिरिराज सिंह की यात्रा को लेकर बिहार में सियासत गरमा गई है. इस यात्रा को लेकर बीजेपी ने किनारा कर लिया है. बीजेपी के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि गिरिराज सिंह बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री हैं. उनका अपने धर्म के प्रति दायित्व है और वे इसे पूरा कर रहे हैं. यह कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है. पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन गिरिराज सिंह की इस पहल से समाज में जागरूकता आएगी.
#WATCH | Delhi: On Union Minister Giriraj Singh's Hindu Swabhiman Yatra, BJP leader Ajay Alok says, "Giriraj Singh a senior leader of the BJP and a union minister. He has a responsibility towards his religion and he is fulfilling it. This is not a political yatra. The party has… pic.twitter.com/mL5w0FGind
— ANI (@ANI) October 18, 2024
किशनगंज में यात्रा का होगा समापन
बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भागलपुर से 18 अक्टूबर को हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. यह यात्रा भागलपुर और सीमांचल के कई जिलों में होगी. 22 अक्टूबर को इस यात्रा का किशनगंज में समापन हो होगा. वहीं, इस यात्रा को लेकर भागलपुर में गिरिराज सिंह के समर्थक, साधु-संत और हिंदू संगठनों के नेताओं का जुटना हुआ है. आज गिरिराज सिंह भागलपुर के विभिन्न इलाकों में यात्रा करेंगे.
ये भी पढ़ें: Giriraj Singh: 'हिंदुओं से कहना चाहते हैं...', यात्रा पर निकलने से पहले क्या बोले गिरिराज सिंह?