Giriraj Singh: 'बंटेंगे तो कटेंगे', पीके और तेजस्वी का नाम लेते हुए हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर क्या बोले गिरिराज सिंह?
Hindu Swabhiman Yatra: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपनी हिंदू स्वाभिमान यात्रा की आलोचना के जवाब में बोले कि उनका उद्देश्य हिंदुओं को एकजुट करना है, राजनीति करना नहीं है.
Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की आगामी हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर विपक्ष के सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, 'जब तेजस्वी यादव यात्रा निकाले तो किसी के पेट में दर्द नहीं हुआ, प्रशांत किशोर यात्रा निकाले तो किसी के पेट में दर्द नहीं हुआ. वो लोग वोट और राजनीति से प्रेरित होकर निकाले थे. लेकिन हमारी तो यात्रा धार्मिक है जिसका उद्देश्य भारत के सनातनियों को एकजुट करना है. एकजुट अगर नहीं हुए, बंटेंगे तो कटेंगे.
'वह बर्दाश्त नहीं करेंगे कतई'
गिरिराज सिंह ने कहा कि 75 सालों में कभी भी ताजिया पर किसी ने पत्थर नहीं मारा, लेकिन हिंदू धर्म के त्योहारों के अवसर पर खास करके रामनवमी में पत्थरबाजी हो रही है और इसे वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. रामनवमी के जुलूस पर पत्थर तलवार गोली चलती है. सावन में कांवड़ पर पत्थर चल रहा है. बिहार सहित देश में यह हो रहा है. पाकिस्तान-बांग्लादेश में तो हिंदू बचे ही नहीं हैं. कैसे हिंदू सुरक्षित हैं? लोकतंत्र को बचाने के लिए भारत में हिंदुओं को एकजुट होना होगा.
Patna: Reacting to the opposition's questions about Union Minister Giriraj Singh's upcoming Hindu Swabhiman Yatra, he said, "No one had any issues when Tejashwi Ji or Prashant Kishor held their own marches, which were politically motivated to gain votes. But our yatra is a… pic.twitter.com/tFuH5br1rJ
— IANS (@ians_india) October 13, 2024
हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर निकल रहे हैं गिरिराज सिंह
बता दें कि गिरिराज सिंह बिहार में हिंदुओं को संगठित करने में जुटे हैं. इसके लिए वो 18 अक्टूबर से 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' निकालने जा रहे हैं. यात्रा का पहला चरण भागलपुर से शुरू होगा. मुस्लिम बहुल सीमांचल में भी यात्रा जाएगी. पहला चरण 22 तारीख को किशनगंज में समाप्त होगा.
ये भी पढे़ं: Baba Siddique Shot Dead: सिद्दीकी हत्याकांड पर सियासत गरमाई, तेजस्वी यादव के हमले पर जीतन राम मांझी ने लगाई क्लास